- 30 और 31 मार्च को नगर में होगा भव्य आयोजन
दल्लीराजहरा खनिज नगरी दल्ली राजहरा में 30 एवं 31 मार्च को आयोजित भारतीय नववर्ष को दिव्य व भव्य बनाने नगर के जनप्रतिनिधियों की बैठक आहूत की गई।
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन मां भगवती की कृपा से सूर्योदय की पहली किरण के साथ ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना प्रारंभ की थी। इसकी स्मृति में भारत में भारतीय नववर्ष मनाने की परंपरा रही है। इसी श्रृंखला में दल्ली राजहरा में 30 एवं 31 मार्च को भारतीय नववर्ष कार्यक्रम आयोजित है। उक्त आयोजन में सभी वर्गों व समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित हो इसे ध्यान में रखते हुए तथा कण कण को शंकर मानते हुए समाज के सभी समुदायों व वर्गों की अलग अलग बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में 19 मार्च को बुधवार, समय – अपराह्न 2:30 बजे, स्थान नगरपालिका परिषद सभाकक्ष में नगर के संवैधानिक पदों पर चुने गए सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा सर्व समाज समरसता समिति के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनधियों ने एक सुर में कहा की भारतीय नववर्ष का उत्सव किसी एक राजनितिक दल या व्यक्ति का नही है अपितु संपूर्ण भारत वर्ष में रहने वाले सभी मत पंथ संप्रदाय का उत्सव है। इसलिए इसे सभी को मिलजुल कर जोरशोर से मनाना चाहिए। आयोजन में केवल उत्सव की प्रधानता हो, किसी विचारधारा या मत पंथ के प्रति अनादर न हो।सभी जनप्रतिनिधियों ने 30 मार्च को 100 स्थानों में आयोजित भारत माता की सामूहिक आरती में सम्मिलित होकर अपने अपने वार्डों में भव्य रूप में अधिक से अधिक दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने का संकल्प लिया। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर वासियों से 31 मार्च को भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित मोटर साइकिल शोभायात्रा व 1000 दीपों के साथ भारतमाता की दिव्य, भव्य व नव्य आरती में अधिक से अधिक तन, मन, धन से सहभागिता प्रदान करने की अपील भी की गई।बैठक में सर्व समाज समरसता समिति के पदाधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों मे नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू, सभी वार्डों के पार्षद, छाया पार्षद, पत्रकार तथा समाजसेवी उपस्थित रहे।