दल्लीराजहरा – नगरपालिका परिषद् दल्लीराजहरा के गौठान में स्व सहायता समूह द्वारा गोबर से बनाये गए दीये इस दिवाली घर- आंगन रोशन करने की तैयारी के फलस्वरूप नगरपालिका में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सीएमओ एवं पार्षदगणों की उपस्थिति में गोबर के दीये का विक्रय करने का कार्य का शुभारंभ किया गया | जहाँ पर दीये की कीमत 2 रुपये रखी गई है |
गोबर के दीये की खासियत यह है कि एक तो पर्यावरण संरक्षण और दूसरा दीपावली में उपयोग करने के बाद जैविक खाद बनाने उपयोग में लाया जा सकता है दीया के अवशेष को
गमला या कीचन गार्डन में भी उपयोग किया जा सकता है। इस तरह मिट्टी के दीए बनाने और पकाने में पर्यावरण को होने वाले नुकसान के स्थान पर गोबर को दीए को इकोफ्रेंडली माना जा रहा है।
इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन आर रत्नेश, लेखापाल, वार्ड पार्षद ममता नेताम रुखसाना बेगम एवं जनप्रतिनिधि प्रदीप कुमार रामू शर्मा मोनू जायसवाल पप्पू पंजवानी रमेश भगत आदि लोग उपस्थित थे |