इस दिवाली गोबर से बना दीया करेगा घर-आंगन रोशन, दल्लीराजहरा नगरपालिका में हुआ शुभारम्भ

0
1088

दल्लीराजहरा – नगरपालिका परिषद् दल्लीराजहरा के गौठान में स्व सहायता समूह द्वारा गोबर से बनाये गए दीये इस दिवाली घर- आंगन रोशन करने की तैयारी के फलस्वरूप नगरपालिका में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सीएमओ एवं पार्षदगणों की उपस्थिति में गोबर के दीये का विक्रय करने का कार्य का शुभारंभ किया गया | जहाँ पर दीये की कीमत 2 रुपये रखी गई है |

गोबर के दीये की खासियत यह है कि एक तो पर्यावरण संरक्षण  और दूसरा दीपावली में उपयोग करने के बाद जैविक खाद बनाने उपयोग में लाया जा सकता है दीया के अवशेष को

This image has an empty alt attribute; its file name is image-2-831x1024.png

गमला या कीचन गार्डन में भी उपयोग किया जा सकता है। इस तरह मिट्टी के दीए बनाने और पकाने में पर्यावरण को होने वाले नुकसान के स्थान पर गोबर को दीए को इकोफ्रेंडली माना जा रहा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png

इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन आर रत्नेश, लेखापाल, वार्ड पार्षद ममता नेताम रुखसाना बेगम एवं जनप्रतिनिधि प्रदीप कुमार रामू शर्मा मोनू जायसवाल पप्पू पंजवानी रमेश भगत आदि लोग उपस्थित थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png
(विशेष – जीवन प्रमाण पत्र, ITI, स्कालरशिप , ऑनलाइन फार्म एवं प्रोजेक्ट बनाया जाता है)
This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png