ग्रामीण स्तर में खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना चाहिए :- धुर्वे

0
61

जिलाध्यक्ष धुर्वे ने खिलाड़ियों को तिलक लगाकर किया स्वागत

खेल में हार जीत लगी रहती है खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए :–ध्रुवे

दल्ली राजहरा/डौंडी न्यू ईगल क्रिकेट क्लब धुर्वाटोला (डौंडी) के तत्वधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन वार्ड क्रमांक 4 धुर्वाटोला डौंडी में किया गया इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विक्रम धुर्वे जी (अनुसूचित जनजाति मोर्चा बालोद व सांसद प्रतिनिधि) जी ने कहा कि खेल कोई भी हो हमें हार जीत की परवाह ना करते हुए खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए तथा हार से निराश ना होकर हमें सीख लेनी चाहिए।

क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता श्रीमती रेखा चौहान (पार्षद वार्ड क्रमांक 4 नगर पंचायत डौंडी) ने की। विशेष अतिथि के रूप में मनीष झा (मंडल अध्यक्ष भाजपा मंडल डौंडी) जी ने कहा कि इस तरह ग्रामीण स्तर में क्रिकेट प्रतियोगिता कराने से ग्रामीण बच्चों को खेल में प्रोत्साहन मिलती है व हम सभी अपने बचपन से ही खेल खेलते हुए बड़े होते हैं और हमारे जीवन में भी खेल का बहुत ही महत्व होता है। खेल और शिक्षा का समन्वय बना कर चलने वाले लोग सफ़ल और स्वस्थ होते हैं। खेल कई प्रकार के खेले जाते हैं जिनसे हमारा मनोरंजन और व्यायाम भी हो जाता है। दिनेश अग्रवाल (भूतपूर्व विधायक प्रतिनिधि) अजय चौहान (महामंत्री भाजपा मंडल डौंड)। अब्दुल इब्राहिम (उपाध्यक्ष नगर पंचायत चिखलाकसा)डॉ रुपेश नायक (उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडी) संजीव मानकर (पार्षद वार्ड क्रमांक 7 नगर पंचायत डौंडी) श्रीमती मोमबाई मरकाम (पूर्व पार्षद नगर पंचायत डौंडी) कस्तूरी यादव पूर्व( पार्षद नगर पंचायत डौंडी) , गौतम देवहरी,झगरू मरकाम,हेमलता मरकाम,जगत यादव,संतु राई विजय धुर्वा, बुधियार देवहारी, शेरसिंह ठाकुर,कुंवर सिंह महेरिया सुरेश कुमेटी,कोमल देशमुख, बीएल साहू,नरेंद्र ठाकुर,भूपेंद्र कुल्हारा,कृष्ण भुआर्य ,न्यू ईगल क्रिकेट क्लब धुर्वाटोला के सदस्य व समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home