बस्तर कलेक्टर रजत बंसल सीख कक्षा विकासखंड बस्तर संकुल केन्द्र एकटागुड़ा के महुपालबरई का अवलोकन करते हुए बच्चो के हाजिर जवाब से हुए प्रसन्न ।
वालिंटियर नेहा को दी शाबासी, संकुल केन्द्र एकटागुड़ा के महुपालबरई में किया निरीक्षण
कोविड के दौरान बच्चों की पढ़ाई काफी हद तक प्रभावित रही। इसकी भरपाई के लिए जिला कलेक्टर रजत बंसल के पहल पर शाम को वॉलिंटियर सीख केंद्रों के माध्यम से बच्चों को अध्यापन करा रहे हैं जिस का अवलोकन करने के लिए जिला कलेक्टर रजत बंसल ने विकासखंड बस्तर के संकुल केंद्र एकटागुड़ा के ग्राम पंचायत महुपालबरई का ना केवल अवलोकन किया बल्कि बच्चो से चर्चा कर पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। बच्चो के हाजिर जवाब से कलेक्टर प्रभावित हुए उन्होंने वालिंटियर की जमकर सराहना की। ज्ञात हो के बस्तर ब्लॉक में 400 से अधिक सीख केंद्रों में वालिंटियर बच्चो को स्वप्रेरित होकर पढ़ाई करा रहे हैं। इस अवसर सीईओ जयभान सिंह राठौर,बीईओ मोतीराम कश्यप, बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर, सीएसी शैलेन्द्र तिवारी, सरपँच लक्ष्मण सूर्यवंशी, शिक्षिका श्रीमती प्रिया ठाकुर, वालिंटियर नेहा ठाकुर सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।