नशे के खिलाफ गुरुर मे जागरूकता रैली

0
568

गुरुर – जगन्नाथ साहू | ग्राम पंचायत कोलिहामार में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून 2020 को मनाया गया कार्यक्रम में श्री लोकेश कुमार चंद्राकर सीईओ जिला पंचायत बालोद श्री राजेंद्र कुमार पटौदी सीईओ जनपद पंचायत गुरुर लेखक चतुर्वेदी सरपंच ग्राम पंचायत कोलिहामार ,पन्नालाल सिन्हा सचिव ,पार्वती देवी श्याम अध्यक्ष भारत माता वाहिनी समस्त पंचगन समस्त सदस्य भारत माता वाहिनी उपस्थित थे कार्यक्रम रैली कोलिहामार ग्राम से भ्रमण करते हुए अंबेडकर चौक गुरुर जनपद पंचायत ग़ुरूर होते हुए ग्राम पंचायत तक आयोजित कार्यक्रम सभा कक्ष को लिहमार में संपन्न हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत चंद्राकर जी ने नशा उन्मूलन के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिए नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दिया सीईओ जनपद पंचायत गुरुर राजेंद्र कुमार पटौदी ने कहा नशा एक सामाजिक बुराई है उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया
सरपंच लेखक चतुर्वेदी ने नशा से होने वाले दुष्प्रभाव ग्राम एवं समाज पर पड़ता है इससे गांव का विकास बाधित होता है अतः हमें अपने समाज और ग्राम को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करना चाहिए एवं संकल्प लेना चाहिए अध्यक्ष भारत माता वाहिनी पार्वती श्याम पार्वती देवी श्याम ने ग्राम पंचायत कोलिहामार में नशा उन्मूलन के संबंध में किए गए कार्यों को याद किया अंत में कार्यक्रम आभार प्रदर्शन रोहिणी महमल्ला सचिव भारत माता वाहिनी द्वारा किया गया