डौंडी :- जलसंसाधन विभाग डौंडी में कार्यरत उपअभियंता अखिलेश कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से हटाकर बालोद जिला कार्यालय अटैच किया गया है। यह आदेश कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन संभाग बालोद द्वारा जारी किया गया है।
जारी आदेश में कार्यपालन अभियंता ने अनुविभागीय अधिकारी जलसंसाधन उपसंभाग से कहा है कि आपके उपसंभाग में कार्यरत अखिलेश तिवारी उपअभियंता को संभागीय कार्यालय के तकनीकी कक्ष में तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप पर कार्य करने हेतु संलग्न किया जाता है। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी डौंडी द्वारा उपअभियंता तिवारी को आदेश के परिपालन में निर्देशित कर उनके अधीन समस्त कार्यो का प्रभार एस के ठाकुर उपअभियंता को सौंपकर तत्काल प्रभाव से कार्यपालन अभियंता कार्यलय जल संसाधन संभाग बालोद में उपस्तिथि देने कहा गया है।
गौरतलब है कि डौंडी जलसंसाधन विभाग में कार्यरत उपअभियंता अखिलेश तिवारी अपने दबंगई कार्यो और लोगो से बदसूलकी करने को लेकर चर्चित रहते आये है। गत माह मड़ियाकट्टा निवासी आदिवासी युवक गिरधारी लाल को इसी उपअभियंता तिवारी ने जातिगत गाली गलौज किया गया था,जिसकी रिपोर्ट पीड़ित द्वारा अनुसूचित जनजाति थाना बालोद में की गई है, जिसका निराकरण अभी भी नही हुआ है। आदिवासी समाज भी मामले को लेकर क्रोधित है। ऐसे में माना जा रहा है कि विभागीय गाज इस उपअभियंता पर गिरी।