महात्मा गांधी वार्ड की जरूरतों से नपा अध्यक्ष साहू को अवगत कराया पार्षद पटेल ने

0
245
  •  नगरपालिका अध्यक्ष के समक्ष रखी कई मांगें 

दल्लीराजहरा अपने वार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण निर्माण कार्य चालू कराने हेतु वार्ड क्रमांक- 20 महात्मा गांधी वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेस पार्षद रोशन पटेल ने नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू से मुलाकात और चर्चा की। पालिका अध्यक्ष तोरण साहू ने कहा कि जल्द से जल्द इन कार्यों की समीक्षा कर कार्य प्रारंभ कराने कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस पार्षद रौशन पटेल ने नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू को अपने वार्ड के प्रमुख मुद्दों और कार्यों के लिए आवेदन भी सौंपा है। पार्षद श्री पटेल ने अध्यक्ष श्री साहू से वार्ड में नहावन घाट, चंडी मंदिर में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराने, वार्ड के हर घर में नल कनेक्शन देने, मेन रोड से टॉकीज होते हुए बबली जनरल स्टोर्स तक सड़क निर्माण और सड़क चौड़ीकरण कराने, वार्ड में तीन स्थानों पर बोर कराकर नलकूप और हैंडपंप लगवाने, पेट्रोल पंप के पीछे की बस्ती में शौचालय निर्माण कराने, वार्ड की गलियों में सीसी रोड और आरसीसी नालियों का निर्माण कराने, वार्ड में चेकर टाइल्स लगवाने और पाईप लाइन की मरम्मत कराने का आग्रह किया है। पार्षद रौशन पटेल का कहना है कि वे अपने वार्ड के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने भरोसा जताया है कि नगर पालिका अध्यक्ष श्री साहू दलगत भावना से ऊपर उठकर अपनी पार्टी के सिद्धांत- सबका साथ, सबका विकास पर अमल करते हुए महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 20 के विकास पर जरूर ध्यान देंगे।