बालोद जिले के लौह नगरी दल्लीराजहरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया एफएम ट्रांसमीटर का वर्चुअली शुभारंभ ,, मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मोहन मंडावी रहे इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर एवं सीजीएम माइंस गहरवार के साथ पद्मश्री शमशाद बेगम भी उपस्थित थे अब बालोद जिले के दल्ली राजहरा से एफएम रेडियो की गूंज सुनाई देने लगेगी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह 11.00 बजे दल्ली राजहरा में संस्थापित 100 वॉट क्षमता वाले एफ.एम ट्रांसमीटर का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया,,भारत देश भर में 100 वॉट क्षमता वाले 91 नए एफ.एम ट्रांसमीटर स्थापित गए हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ के 02 एफ.एम. ट्रांसमीटर भी शामिल हैं । आकाशवाणी द्वारा इस अवसर पर सुबह 10:25 बजे से दल्लीराजहरा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा गया
इस केंद्र से दल्ली राजहरा व उसके आसपास के क्षेत्र में श्रोता गण विविध भारती सेवा के कार्यक्रम सुबह 6:00 बजे से रात 11:10 बजे तक सुन सकेंगे। इसे एफएम ट्रांजिस्टर तथा मोबाइल सेट पर 100.1 मेगाहट्र्ज फ्रीक्वेंसी पर सुना जा सकेगा। देशभर में 91 नए एफ.एम. ट्रासंमीटर के प्रारम्भ होने से जिले के आसपास के 15 किलोमीटर क्षेत्र के श्रोता गण गण । एफ.एम. पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को आनंद उठा पाएंगे | माननीय सांसद महोदय क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयासरत कहने की बात कही वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार सभी नगर वासियों को बधाई दी इस अवसर पर आकाशवाणी के कर्मचारियों के साथ गुण्डरदेही के सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन भारतीय जनता पार्टी दल्ली राजहरा मंडल के मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी सांसद प्रतिनिधि राजेश दसोड़े, सूप सिंह कुरेटी , जगदीश देशमुख लोकेश श्रीवास्तव सुरेश जसवाल नेता प्रतिपक्ष बॉबी छतवाल, महिला मोर्चा के गीता मरकाम, दमन दीप किसान मोर्चा जिला मंत्री शंकर साहू, उमेश विश्वकर्मा, मंडल उपाध्यक्ष रमेश गुर्जर युवा सुमित जैन मोर्चा जिला मंत्री सोनू ठगेल रमेश जैन मनन गुप्ता हितेश डोंगरे निवेन्दर टेकाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित साथ साथ महिला कमांडो आम नागरिक भी उपस्थित।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें