किसानों का केवाईसी बनाने वाले युवक को धुरगुड़ा सरपंच पति ने दी जूता मारने की धमकी

0
1581

जगदलपुर… छत्तीसगढ़ में भले ही सरकार किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही हैं लेकिन उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जरूरी कागजी दस्तावेज तैयार करने वाले लोग जनप्रतिनिधियों के धमकी और दादागिरी के चलते परेशानियों का सामना कर रहे हैं और ऐसी धमकियों से किसानों के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं |

ताजा मामला जगदलपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत धुरगुड़ा का है जहां सरपंच के पति ने वायरल ऑडियो में किसानों के केवाईसी का कार्य करने वाले युवक को जूता से मारने की धमकी दी है वायरल ऑडियो में युवक अपने को कथित तौर पर जगदलपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत तुरेनार का रहने वाला बता रहा है और कोतवाल की रिश्तेदारी होने की जानकारी दे रहा है साथ ही धुरगुड़ा पंचायत में अपनी केवाईसी बनाने का सेंटर होने की बात कह रहा है बावजूद इसके सरपंच पति का कहना है कि बगैर उसके अनुमति के गांव के किसानों का काम उक्त युवक के द्वारा कैसे किया जा रहा है ज्ञातव्य हो कि यह सरपंच पति अपने आपको एक राष्ट्रीय दल का बड़ा जनप्रतिनिधि मानता और समझता है यही वजह है कि पंचायत के सरपंच के पति के होने के बावजूद पंचायत के कार्यों में दखलअंदाजी करना इसके लिए आम बात है ऊपर से करेले में नीम चढ़ा वाली कहावत चरितार्थ होती है जब स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अनाप-शनाप हरकत करने वाले इस सरपंच पति पर अपने समर्थन में हाथ रख देते हैं |

पूर्व में भी इस सरपंच पति का विवादों से जुड़ाव रहा है गांव के विकास कार्यों के लिए आने वाले राशि से यह सरपंच पति अपनी ठेकेदारी चमकाता है और गांव के विकास कार्यों पर गौर किया जाए तो गुणवत्ताहीन विकास सरपंच पति की ही देन स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है |

फिलहाल देखना यह है कि वायरल ऑडियो के आधार पर इस सरपंच पति पर स्थानीय जनप्रतिनिधि शिकंजा कसते हैं या अपनी दादागिरी से लोगों को धमकाने वाले सरपंच पति का समर्थन करेंगे

*नोट – सिटी मीडिया – इस प्रकार की वायरल किसी भी ऑडियो/विडियो की पुष्टि नहीं करता है |