मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी व जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी से चर्चा किया कि शेष बचे शिक्षकों को भी जल्दी एरियर्स राशि की प्राप्ति हो सके, इस हेतु ज्ञापन भी सौंपा गया, नहीं तो होगा आंदोलन।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू, प्रदेश महासचिव- भूपेंद्र साहू, जिला अध्यक्ष- राजकुमार सरजारे के संयुक्त नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा वर्ष 2018 संविलियन पूर्व शिक्षक एल.बी. संवर्ग के लंबित एरियर्स जैसे- नॉन डी.एड. व बी.एड. कटौती एरियर्स, समयमान वेतनमान एरियर्स, निम्न पद से उच्च पद व समान पद से समान पद व अन्य समस्त प्रकार के लंबित एरियर्स राशि के वितरण में किए गए पक्षपातपूर्ण रवैया के संबंध में कलेक्टर महोदय व जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अविलंब निराकरण का मांग किया किया गया है।छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू ने मीडिया को बताया कि “वर्ष 2018 संविलियन पूर्व” समस्त शिक्षक एल.बी. संवर्ग के लिए लंबित एरियर्स राशि का आवंटन शासन से प्राप्त हुआ था। जिसका वितरण विकासखंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से किया किया गया है। एरियर्स राशि के वितरण में विकासखंड शिक्षा अधिकारी-मोहला द्वारा पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए कुछ शिक्षकों को ही एरियर्स राशि का भुगतान किया गया है जबकि कई शिक्षकों को अभी भी एरियर्स राशि का भुगतान नहीं किया गया है। एक साथ सेवा में भर्ती पदस्थ शिक्षकों को भी अलग-अलग एरियर्स राशि का भुगतान किया गया है । इस तरह के पक्षपात पूर्ण राशि के वितरण से शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं। संगठन द्वारा इस तरह के पक्षपात पूर्ण रवैया के खिलाफ जिला कलेक्टर व विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (जिला शिक्षा अधिकारी) जिला मोहला- मानपुर-अंबागढ़ चौकी से मिलकर विरोध जताया है एवं इस पर अविलंब निराकरण करने की मांग किया गया है तथा मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में संगठन द्वारा आगामी दिनों में आंदोलन करने की चेतावनी दिया गया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू, जिला अध्यक्ष- राजकुमार सरजारे, प्रांतीय महासचिव- भूपेंद्र कुमार साहू जिला सचिव- मक्खन साहू, प्रदेश संयुक्त महामंत्री- मितेन्द्र कुमार बघेल,प्रदेश महामंत्री- कीर्तन कुमार मण्डावी, जिला उपाध्यक्ष-रमेश कुमार मण्डावी, धरमु राम आर्य, कमलकांत नेताम,कौशल किशोर साहू, रामप्रसाद धृतलहरे, पुनीत राम सलामे, पुनीत कुमार बढ़ेंद्र, जनक राम तुलावी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।उपरोक्त जानकारी मीडिया में मक्खन साहू जिला सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन जिला- मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ने दी है।