कुसुमकसा में सामुदायिक भवन गोंडवाना समाज का भूमिपूजन किया गया

0
312

कुसुमकसा — मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद के मुख्य अतिथि में सात लाख रुपयों के लागत से निर्माण होने वाले कुसुमकसा में सामुदायिक भवन गोंडवाना समाज का भूमिपूजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवराम सिन्द्रामे सरपंच ग्राम पंचायत कुसुमकसा ,विशेष अतिथि संजय बैस जनपद सदस्य पुसउ राम हिडको, अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य ,कुमानसिंह कुरेटी ,नितिन जैन ,दीपक यादव उपसरपंच ,श्यामलाल ठाकुर , गौतम कोर्राम थे |

मुख्य अतिथि मिथलेश निरोटी सहित अतिथियों के दीप चौक कुसुमकसा पहुंचने पर पंचायत प्रतिनिधियों व गोंडवाना समाज के प्रमुखों द्वारा स्वागत कर बाजे गाजे के साथ कार्यक्रम स्थल ठाकुर पारा तालाब के पास लाया गया ,जहाँ बूढ़ादेव की पूजा अर्चना करने के बाद गोंडवाना भवन हेतु पूजा अर्चना के गैती चलाकर भूमिपूजन किया गया ,तड़पशात अतिथियों का स्वागत किया गया |

मुख्य अतिथि की आसन्दी से मिथलेश निरोटी ने समाज के सामुदायिक भवन के लिए सामाजिक बन्धुओ को बधाई देते हुए कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर समाज प्रमुखों ने सामाजिक भवन के लिए मांग रखी थी उनके मांग के अनुरूप सात लाख रुपयों की स्वीकृति जिला पंचायत निधि से मेरे द्वारा स्वीकृत कराया गया है ,साथ ही सामाजिक बन्धुओ को अपने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की बात कही , छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ लेने की अपील उपस्थित जनों से की साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा तालाब का सौन्दर्यीयकरण व अहाता निर्माण कराने की मांग पर कहा कि जल्द ही नियमानुसार निर्माण कराने की बात कही , सभा को शिवराम सिन्द्रामे , संजय बैस,अनिल सुथार ,कुमानसिंह कुरेटी ने भी संबोधित किया ,कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त कोमल धुर्वे ने किया ,ईस अवसर पर पंच द्वय श्रीमती निर्मला जगनायक,आशमा बेगम , घनकर राजेन्द्र पोटाई सहित समाज के चंद्रकांत ध्रुवे श्रीमती अमाय नागवंशी ,अजयं कोमर्रा ,उमेंद्र सिंह मंडावी ,उत्तराबाई ,भुवन ध्रुवे सहित समाज के सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-692x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is mathur-cine.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png