खड़गे और वेणुगोपाल से मिले नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज

0
30
  • दोनों वरिष्ठ नेताओं ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को दी शुभकामनाएं
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव केसी वेणुगोपाल से दीपक बैज ने लिया मार्गदर्शन

जगदलपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष एवं बस्तर के सांसद दीपक बैज ने 13 जुलाई को नई दिल्ली स्थित अभा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। श्री बैज के साथ इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव मलकित सिंह गैदू भी मौजूद थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का दायित्व मिलते ही सांसद दीपक बैज ने सबसे पहले रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की, उनका आशीर्वाद लिया और सहयोग की अपेक्षा की। इसके बाद फ्लाईट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जगदलपुर के वरिष्ठ नेता मलकित सिंह गैदू के साथ नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली स्थित सांसद दीपक बैज के निवास में उनसे मुलाकात कर बधाई देने वालों का तांता लग गया। वहां बस्तर संभाग की दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से विधायक देवती कर्मा, दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा समेत छत्तीसगढ़ के दर्जनों नेता नव नियुक्त छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से मिलने पहुंचे थे। शहीद कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा की धर्मपत्नी देवती कर्मा ने दीपक बैज को बधाई के साथ आशीर्वाद दिया। 13 जुलाई को दीपक बैज और मलकित सिंह गैदू कांग्रेस दफ्तर पहुंचे। वहां श्री बैज ने पहले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भेंट की और उनके चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लिया। श्री खड़गे ने दीपक बैज को बुके भेंटकर नए दायित्व के लिए बधाई दी और छत्तीसगढ़ में पार्टीजनों, संगठन और सरकार के बीच समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए। खड़गे से दीपक बैज ने संगठन हित में मार्गदर्शन लेने के बाद राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। बैज को देखते ही वेणुगोपाल खुशी से भर उठे और उन्होंने बैज को गले लगा लिया।. उन्होंने भी बैज को शुभकामनाएं दी तथा संगठन हित में महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस दौरान मलकित सिंह गैदू पूरे समय दीपक बैज के साथ मौजूद रहे। मलकित सिंह ने भी खड़गे और वेणुगोपाल से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया।