भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन के विरुद्ध शिवसेना के उच्च पदाधिकारी महामाया माइंस का करेगी घेराव – शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा

0
103

डौंडी – शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा द्वारा ग्राम महामाया में भिलाई स्टील प्लांट के लोहा खदान में मजदूरी की मांग को लेकर शांति पूर्वक आंदोलनरत ग्रामीणों पर पुलिस की बर्बरता पूर्वक कार्यवाही का शिवसेना कड़े शब्दों में निंदा करती है एवं दोषी भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करती है। उन्होंने आगे कहा कि ग्राम महामाया के लोहा खदान में काम की मांग को लेकर ग्रामीण विगत कई महीनों से आंदोलनरत हैं ।जिन्हें भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा कई बार लिखित में काम उपलब्ध कराने का वादा किया गया किंतु हर बार ग्रामीणों से भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ,स्थानीय प्रशासन, पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने वादों से मुकरते हुए उनके साथ वादाखिलाफी किया गया। जिससे परेशान होकर महामाया के ग्रामीणों द्वारा महामाया खदान के सामने शांतिपूर्वक आंदोलन किया जा रहा था । जिस पर भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ,स्थानीय प्रशासन ,पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक कार्यवाही करते हुए कई ग्रामीणों को गिरफ्तार कर पचासों ग्रामीणों को बालोंद जेल भेज दिया गया ।जिससे यह स्पष्ट है कि महामाया खदान में बीएसपी प्रबंधन ग्रामीणों को काम उपलब्ध नहीं कराना चाहती और वह अपने वादे से मुकर रही है ।

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

शिवसेना पार्टी भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन के दमन चक्र का विरोध करती है ।और भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन से मांग करती है कि भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन वादाखिलाफी बंद कर अपने वायदा अनुसार आंदोलन महामाया के ग्रामीणों को महामाया लौह अयस्क खदान में काम उपलब्ध कराएं। अन्यथा शिवसेना आंदोलनरत महामाया के ग्रामीणों के साथ उनके काम के अधिकार को लेकर आंदोलन करने बाध्य हो जावेगी ।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

This image has an empty alt attribute; its file name is kashmir.jpg