दिनांक 12.05.2023 बच्चो को प्रोजेक्टर के माध्यम से गुड टच, बैड टच, बच्चो का शोषण, पोस्को एक्ट एवं सायबर ठगी संबंधी अपराध को काटून फिल्म व स्लाइड के जरिये दिखाकर जागरूक किया गया।* नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा, सायबर सेल, महिला सेल, जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बच्चो पर घटित अपराध, सुरक्षा, जेजे एक्ट, नशा के दुष्प्रभाव के संबंध जानकारी साझा की गई।आज दिनांक 12.05.2023 को पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर मार्गदर्शन मे एवं श्रीमती गीता वाधवानी उप पुलिस अधीक्षक, श्री कर्ण कुमार उके नगर पुलिस अधीक्षक दल्लीराजहरा के नेतृत्व में निरीक्षक श्री दिलेश्वर चन्द्रवंशी, सायबर सेल प्रभारी के पर्यवेक्षण में रेल्वे इंस्टीटयूट दल्लीराजहरा के निशुल्क समर कैंप में सम्मिलित होने
वाले 100 से अधिक बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से गुड टच, बैड टच, बच्चो का शोषण, पोस्को एक्ट एवं सायबर ठगी संबंधी अपराध को काटून फिल्म व स्लाइड के जरिये दिखाकर जागरूक किया गयासमर कैम्प में बच्चो को किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट 2012) मानव/बाल तस्करी के संबंध में जानकारी, सखी सेंटर महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण, व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, चाइल्ड हेल्फ लाईन नं. 1098 की जानकारी साझा किया गया। साथ ही साथ साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फ्राड, सोशल मीडिया लोन एप्स साइट, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ऑनलाईन फ्राड, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नंसीवीवी नंबरओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव एवं साइबर अपराध की घटना होने पर टोल फ्री नं. 1930 पर कॉल करने के लिये बताया गया।उक्त कार्यक्रम में सायबर सेल बालोद से प्र. आर. रूमलाल चुरेन्द्र व आरक्षक योगेश कुमार गेडाम, महिला सेल सउनि सीतागोस्वामी, महिला आरक्षक पूजा यादव, दानेश्वरी भुवार्य एवं जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग बाल संरक्षण अधिकारी (आई.सी.पी.एस) नारेन्द्र साहू व रेल्वे इंस्टीटयूट के स्टाफ गण उपस्थित रहें।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें