- आरोपी से चोरी कर ले गये 02 नग धान बोरा को किया गया जप्त।
- चोरी के आरोपी के चंद धण्टे में थाना बालोद के द्वारा पकड़ा गया।
क्षेत्र में हो रही चोरी को देखते हुऐ पुलिस महानिरीक्षक बद्रीनारायण मीणा के निर्देषन में, पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी व थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय के द्वारा प्रतिदिन शहर एवं देहात में सत्त पेट्रोलिंग करने के लिये अलग-अलग टीम तैयार किया गया था। थाना बालोद के अपराध क्रमांक 34/2024 धारा 379 भादवि के प्रार्थी नरेन्द्र कुमार तारम पिता राधेष्याम उम्र 33 साल साकिन करहीभदर थाना व जिला बालोद के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि जिला सहकारी करहीभदर के धान मंडी में किसानो के द्वारा बेचे गये धान के 02 नग बोरा प्रतिबोरा 40 कि.ग्राम कुल 80 कि.ग्राम कुल कीमती 1764 रू. को अज्ञात आरोपी के द्वारा चोरी कर ले जाने से अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।
- विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम करहीभदर का रहने वाला लिलेष्वर पटेल के द्वारा मंड़ी में रखे धान के बोरा 02 नग बोरा कुल 80 कि.ग्राम कुल कीमती 1764 रू. को अपने मो.सा. से चोरी कर अपने घर में ले जाकर छुपा कर रखा है, आरोपी लिलेष्वर पटेल पिता चन्द्र कुमार पटेल उम्र 29 साल ग्राम करहीभदर थाना व जिला बालोद को मौके में गिरफतार कर चोरी गये माल मषरूका को बरामद किया गय।
उक्त प्रकरण में निकाल हेतु थाना बालोद से निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय, सउनि धरम भुआर्य, आरक्षक भागीरती उईके, विवके आनंदधीर, नागेष्वर साहू का विषेष सराहनीय रहा है।