Corona Breaking – जाने ! आज कितने कोरोना संक्रमित मिले

0
1107

दल्लीराजहरा – पिछले कुछ दिनों से डौंडी ब्लाक एवं जिले में कोरोना संक्रमितों में जिस प्रकार से कमी देखि जा रही है उसे देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा आज पुनः लॉकडाउन में संशोधन किया गया और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गई है किन्तु कोविड 19 के नियमों का पालन करने के साथ | इसलिए सतर्क रहे सावधान रहे |

आज डौंडी ब्लाक से कूल 11 संक्रमितों की पुष्टि हुई जिसमे दल्लीराजहरा से 04 एवं ग्रामीण क्षेत्रों से 07 संक्रमित मिले |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

डौंडी ब्लॉक में डौंडी एवं आसपास के क्षेत्र एवं दल्लीराजहरा में वार्डवार मिले संक्रमितों कि जानकारी इस प्रकार है –

|| विशेष अनुरोध – सिटी मीडिया नगर के समस्त नागरिकों एवं पाठकों से अनुरोध है कि सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क का सदैव उपयोग करें और फिर से कोविड को महामारी का रूप न लेने दे ||

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png