दल्लीराजहरा – शासन की महत्वाकांक्षी योजना पढ़ाई तुंहर दुआर के अंतर्गत बच्चों की पढ़ाई न बिगड़े इसलिए वर्चुअल कक्षाएं लगाई जा रही है। जहाँ वर्चुअल क्लास नहीं लग पा रहा है, वहां मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। कुछ ऐसा ही दल्लीराजहरा में देखने को मिल रहा है।
मोहल्ला क्लास के अंतर्गत शा. प्रा. विद्यालय पंडरदल्ली संकुल केंद्र में राजहरा के शिक्षक धनसिंग यादव , तुमेंद्र कुमार साहू के द्वारा वार्ड 2 आजाद नगर गार्डन में बच्चों को पढ़ा रहे है | शिक्षक मोहल्ला क्लास लगाकर कक्षावार, विषयवार बच्चों को समूह में बांटकर अध्यापन करा रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते शिक्षा के मंदिरों में तालाबंदी है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए पढ़ाई तुंहर दुआर योजना लागू कर पढ़ाई करवाई जा रही है |