आज दिनाक 17.12.2021 को प्रंतीय निर्देश के अनुसार जिला नारायणपुर मे जिला अध्यक्ष का निर्वाचन करते हुए कमलेश उसेंडी को अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया । जगदलपुर से अनिल बड़कस संभाग अध्यक्ष एवं अजय परिहार जिलाध्यक्ष के द्वारा संघ सविधान के निहित शर्तो के तहत कार्यवाही किया गया । इस चुनाव मे नारायणपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित में श्रीमति मलीना पवार के द्वारा कमलेश जी के नाम का प्रस्ताव किया गया एवम पूरी सभा ने समर्थन किया गया। चुनाव कार्यक्रम मे जगदलपुर के उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिंग, हनुमन्त राव, नेत्र सहा अधिकारी प्रकोष्ठ, महारानी अस्पताल अध्यक्ष लष्मी टांडिया, सचिव नीरज मामडीकर, मेकाज अध्यक्ष जैकलीन,अंकुश शर्मा एवम जिला अस्पताल नारायणपुर से ललित जी को सम्भागीय उपाध्यक्ष के साथ मनोहर साहू, उषा सिंहा, लोकेश नाग, यशवंत कमेठी, देवलाल बघेल, पंकज, राजेश माने, नंदकिशोर , अवशेष ध्रुव, नरेश,अजय , वनिता, नमिता, आर.एम. ऐ. हेमंत, मुकेश , सुकदेवआदि कर्मचारी उपस्थित थे |
