रुक्मणी विश्वकर्मा के खुद के घर का सपना होगा पूरा हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति बना कर देगी दो कमरे का घर

0
386

दल्ली राजहरा के प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्था हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के द्वारा पूर्व की भांति इस बार भी एक और महिला का घर बनाने का बीड़ा उठाया हुआ है l महिला का नाम रुक्मणी विश्वकर्मा उम्र लगभग 40 वर्ष की है उनके पति का निधन 4 वर्ष पहले 2019 में हो चुकी है l उनके परिवार में उनके 10 वर्षीय बेटे के अलावा और कोई नहीं है l उनका बेटा दल्ली राजहरा के एक समाजसेवी संस्था के स्कूल में पढ़ाई करता है l वही रुक्मणी विश्वकर्मा लोगों के घर में चौका बर्तन का काम कर अपनी तथा अपने बेटे के भरण पोषण करती है l रुक्मणी विश्वकर्मा ने बताया कि इस बरसात में कमजोर मिट्टी का घर भर भरा कर गिर गया l नगर पालिका की ओर से ₹4000 की सहायता राशि तो दी गई l लेकिन इस महंगाई के जमाने में ₹4000 से कुछ नहीं हो पा रहा है और बचत पूंजी भी कुछ नहीं है l जिससे घर बनाया जा सके l वर्तमान में वह किराए के घर में रहती है l कानून का मापदंड ऐसा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ रुक्मिणी बाई को नहीं मिल सकता l इसलिए घर बनाने के लिए हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति दल्ली राजहरा की ओर पहल की गई है और सीमित की ओर से रुक्मणी विश्वकर्मा के लिए घर बनाने का बीड़ा उठाया गया है l

समिति के अध्यक्ष जीवन साहू ने बताया की घर बनाने के साथ-साथ हमारा प्रयास भी रहेगा की इनके घर में बिजली भी लगा कर दे l इसके लिए हम सभी दान दाताओं से भी सहयोग की अपील करते हैं l

भूमि पूजन के कार्य क्रम में संस्था के अध्यक्ष जीवन साहू (6261249991) और सचिव भोज राम साहू (9893765541)

समिति के मार्गदर्शन एवं अन्य सदस्य शिव प्रसाद साहू , सुश्री ममता नेताम , बचित्तर सिह संधू , मिलाप कुर्रे , विकास गजभिए , सुरेंद्र कुमार , रोहित कुमार साहू और किशोर कराडे के आलावा रुक्मणी विश्वकर्मा और मोहल्ले वासी उपस्थिति थे l जिनमे हैं , लक्ष्मी बाई , बेदू बाई , जयश्री मेश्राम , कन्हैयालाल ,ओमप्रकाश , हेम ठाकुर , यश ठाकुर ,ललिता साहू , सीमा बांबेश्वर और नीलकंठ निषाद l