नक्सल आतंक से मुक्त हर पंचायत को मिलेगे तत्काल एक करोड़ रुपए: डिप्टी सीएम विजय शर्मा

0
32
  • उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर में की घोषणा
  • अपने बच्चों को विदेश में पढ़ाते हैं नक्सली, आपके बच्चों को नहीं देते पढ़ने
  • देशद्रोह को कभी भी नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: शर्मा

अर्जुन झा

जगदलपुर छत्तीसगढ़ को नक्सल आतंक से मुक्ति दिलाने की दिशा में सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। अब नक्सल आतंक से मुक्त होने वाली हर ग्राम पंचायत को तत्काल एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इस राशि से पंचायत द्वारा गांव में निर्माण एवं विकास कार्य कराए जाएंगे।राज्य के उप मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री विजय शर्मा ने यह ऐलान किया है।

बस्तर पंडुम के बीजापुर जिला स्तरीय आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बस्तर की संस्कृति पूरी दुनिया में सबसे महान है, जिसे संजोए रखने संरक्षित एवं संवर्धित करने का ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से पूरे देश -दुनिया में बस्तर की संस्कृति को अलग पहचान मिल रही है। बस्तर पंडुम की ब्लॉक एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के बाद 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दंतेवाड़ा में होगा। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि इस संभाग स्तरीय आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय केंद्रीय मंत्रीगण एवं देश-विदेश के लोग हमारी सभ्यता, संस्कृति और पांरपरिक विधाओं को देखने आएंगे। यह ऐतिहासिक और भव्य आयोजन होगा, जिसमें बीजापुर के समस्त जनता को आमंत्रित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील शर्मा ने की।

लाल आतंक से मुक्त होगा बस्तर

वहीं बीजापुर जैसे खूबसूरत और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण जिले में लाल आतंक को जड़ से मिटाने अमन चैन और शांति का वातावरण निर्मित करने के लिए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि समूचे बस्तर को लाल आतंक से मुक्त होना चाहिए। इस लाल आतंक ने किसी को कुछ नहीं दिया, अभी हर जिले की हर पंचायत से युवाओं को रायपुर घुमाने ले जाया गया। हर एक पंचायत के युवाओं से खड़े होकर बात करता हूं। मुझे आश्चर्य होता है और दुख है इस बात का कि बीजापुर के अंदरूनी क्षेत्र के बच्चे 25 वर्ष के हो गए हैं लेकिन कभी टीवी नहीं देखे हैं, कोई जगदलपुर नहीं पहुंचा है, कोई रायपुर नहीं पहुंचा है स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी, सड़क, बिजली, मोबाईल टावर यह बुनियादी चीजें है इसे गांव-गांव तक पहुंचना चाहिए कोई इसे क्यो रोक कर रखेगा? शर्मा ने कहा कि नक्सलियों के खुद के बच्चे तो विदेश में पढ़ते हैं और वे गांव में छोटा सा स्कूल नहीं बनाने देते। वे नहीं चाहते कि बस्तर के गांवों के बच्चे पढ़ पाएं। नक्सलियों ने सारे गांवों की उन्नति और विकास को रोक कर रखा है।

भटके युवाओं पर नहीं बनेगा केस

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- आप सभी इस बात पर भरोसा रखें कि हमारे केंद्रीय गृहमंत्री का स्पष्ट कहना है कि मार्च 2026 तक नक्सलियों का समापन पूरे देश में होकर रहेगा। जो भी पंचायत अपने पंचायत के भटके हुए जो भी लोग होंगे विभिन्न कारणों से वे नक्सली संगठनों से जुड़े हुए उनका काम करते हैं, ऐसे सारे लोगों का कोई प्रकरण नही बनेगा और ग्राम पंचायत में प्रस्ताव करते हैं कि उनका गांव माओवाद और लाल आतंक से मुक्त हुआ तो उस पंचायत को तत्काल एक करोड़ के निर्माण कार्य की स्वीकृति दी जाएगी। उस पंचायत में विद्युत, मोबाईल नेटवर्क तुरंत उपलब्ध कराया जाएगा। पुलिस की बड़ी कार्रवाई चल रही है और उस पूरी कार्रवाई के बीच सरकार एक गोली नही चलाना चाहती। सभी मुख्यधारा में आ जाएं। मुख्यधारा में आने पर सभी सुविधाएं मिलेंगी अगर किसी ने आतंक का रास्ता नहीं छोड़ा तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। देशद्रोह को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।