संत पदयात्रा में जिला प्रशासन वा पुलिस विभाग के सहयोग के लिए विहिप संगठन नेताओं ने कलेक्टर व एसपी से की मुलाकात, पुष्पगुच्छ व रामचरितमानस भेंट की

0
154

बालोद : – बालोद जिला विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता के नेतृत्व में आज संगठन का प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मिला व बालोद जिला में मां बमलेश्वरी धाम से निकले साधु-संतों की हिंदू जागरण संत पदयात्रा के सफलता पूर्वक संपन्न होने वा बेहतर व्यवस्था देने हेतु जिला प्रशासन वा पुलिस विभाग के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया आज संगठन नेताओं ने बालोद जिला के कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव से मुलाकात कर उनको पुष्पगुच्छ भेंट कर पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस भी भेंट स्वरूप दी। विश्व हिंदू परिषद बालोद जिला संगठन के नेतृत्व में संतो की यह यात्रा 11मार्च से 15 मार्च तक बालोद जिला में पदयात्रा में रहा वही संतो ने पदयात्रा की वा कुछ जगहों पर धर्म सभा भी की बालोद जिले की डौंडीलोहारा, बालोद, गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय सहित मुख्य मार्गों के ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासनिक व्यवस्था,सुचारू रूप से मार्ग में पद यात्रा की सुरक्षा वा आवागमन के लिए पुलिस विभाग की ओर से पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी ।

वही राजस्व विभाग की ओर से एसडीएम,तहसीलदार, पुलिस एसडीओपी लगातार यात्रा मार्गो में पेट्रोलिंग मॉनिटरिंग करते रहे। जिससे व्यवस्था में कोई रुकावट नहीं आया व संत पदयात्रा शांतिपूर्ण तरीके से जिले में सम्पन्न हो गया आज जिला कार्यालय में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राज सोनी गुण्डरदेही प्रखंड के अध्यक्ष भारत साहू डौंडीलोहारा प्रखंड अध्यक्ष ढाल साहू, गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक समरसता प्रमुख परस साहू, गुंडरदेही प्रखंड के बजरंग दल के संयोजक हिमांशु महोबिया ने मुलाकात की विहिप संगठन नेताओं ने जिला कलेक्टर से इस मुलाकात में कुछ महत्त्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की वा कुछ विषयों को चर्चा के समय सामने रखा कलेक्टर ने संगठन नेताओं की बात सुनी व निराकरण की बात की।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home