यह गर्मी की कड़कड़ाती धुप में खेल के प्रति खिलाड़ियों में काफ़ी उत्साह

0
86

बस्तर विधानसभा के बयागुडा में आज क्रिकेट फ़ाइनल मैच का समापन जिसमें मुख्यअथिति बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी रहे उनके द्वारा समापन किया गया

इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिसा लिया था कई टीमों को पछाड़कर दो टीमों ने अपनी जगह निश्चित कर ली वही आज फाइनल मैच घाटलोहंगा और बयागुडा के मध्य खेला गया जिसमें घाटलोहंगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और बयागुडा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में मात्र 60 रन का लछ्य दिया जिसमें घाटलोहंगा के खिलाड़ियों ने पीछा करते हुए जल्द ही अपनी जीत की अग्रसर पर पहुंचे जिसमें घाटलोहंगा के थबीर ने 30 रन और मन्नू ने 12 रन की अच्छी पारी खेली सहयोगी ने भी अच्छी पारी खेलकर इस मैच को जीत के रूप में बदल दिया |

बस्तर विधायक जी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए शुभकामनायें दी इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा लेकिन कोई निराशा नहीं होना है इस खेल में किसी एक का विजेता होना निश्चित रहता है लेकिन उप विजेता टीम की भी प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है की आप लोगों में खेल की जूनून को देखते हुए इस तरह की मैदान में अपनी प्रतिभा को अपनी खेल भावनाओं के रूप में अच्छा रखा है |

बस्तर विधायक ने कहा की आप सभी लोगों ने बहुत ही उत्साह वर्धन के साथ नाच गान के साथ स्वागत किया आप सभी का तहेदिल से स्वागत करता हूं मोचो बस्तर कितरो सुंदर के हलबी गीत गाने वाले कलाकारों का भी स्वागत करता हूं आप लोगों से मिलकर बहुत अच्छा लगा की हमारे बस्तर के सुंदर इतनी बारीकी से इस वीडियो के माध्यम से लोगों के बीच साझा किया है |

जिसमें मौजूद रहे जेल संदर्श्क सदस्य दिनेश यदु, सरपंच लछमान मौर्य, सरपंच डमरू बघेल, सोशल मिडिया प्रतिनिधि राजेश कुमार नरसिंह, मोहन, रिंका, वनकुमार, अविधेश, लोकपाल, माहेश्वर, जगरनाथ, मंचित, राजेश, सेमलाल, मुन्ना, गांव के पुजारी, माता बहनें उपस्थित रहे |