निर्देश जिसके पीठ्ठू उसकी भाषा बोल रहे पिछड़ा वर्ग के पूर्व मंत्री की वह पर रचा गया आडंबर

0
102

जगदलपुर। लालबाग परेड़ ग्राउंड में पिछड़ा वर्ग कल्याण समाज के बैनर तले जिस प्रकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बदनाम करने की नाकाम कोशिश किया गया उस कार्यक्रम में शुरू से ही आडंबर था। इस कार्यक्रम में पूरी रणनीति पूर्व मंत्री जोकि पिछड़ा वर्ग कल्याण के मंत्री रहे उनके षड्यंत्र में हुआ। भाजपा जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान जिस भाषा का उपयोग कर रहें वह केदार कश्यप की भाषा है। उक्त बातें आईटी सेल प्रदेश महासचिव व मीडिया प्रभारी योगेश पानीग्राही ने कहा। ‌

पानीग्राही ने सवालिया लहजे में कहा कि पिछड़ा वर्ग से जुड़े निर्देश दीवान बतायें वह स्वयं कार्यक्रम संयोजक थे और उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बतौर अतिथि बुलाया था तथा उनका अपमान किया गया क्या वह पिछड़ा वर्ग की संस्कृति है। इस कार्यक्रम में भाजपा व आरएसएस की संस्कृति दिखी जोकि गोड़से विचारधारा से फलीभूत थी और गांधीवादी विचारधारा के परिपालन करने वाले के साथ इनका कृत्य निंदनीय है। पानीग्राही ने कार्यक्रम संयोजक दीवान से पूछा कि वह जिनके पीठ्ठु है वह पंद्रह वर्षों तक विभागीय मंत्री रहें, उन्होंने क्यों पेशा कानून व 27प्रतिशत आरक्षण नहीं दिला पाए उसका स्पष्टीकरण पर प्रस्तुत करना चाहिए।