मसीहियों ने निकाली नववर्ष शुभकामना संदेश रैली

0
31

तोकापाल साल्वेशन लाईट मिनिस्ट्रीज़ इंडिया बड़े आरापुर के तत्वावधान में मसीही समाज द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में आरापुर चर्च से तोकापाल बाजार चौक केशलूर तक डीजे व गाजे बाजे सहित झंडे लिए नाचते-गाते शुभकामना रैली निकाली गई।और हिन्दू, मुसलमान, सिख, इसाई, जैन, बौद्ध व सर्व आदिवासी समाज सभी को प्रभु यीशु मसीह के शिक्षानुसार प्रेम व शांति, विश्वास, भाईचारे के संदेश के साथ शुभकामना दी गई। इस रैली में हजारों की संख्या में विश्वासी लोग सम्मलित हुए। रैली में शामिल लोग हाथ हिलाकर लोगों को अभिवादन कर रहे थे और क्रिसमस व नववर्ष की शुभकामनाएं हैप्पी न्यू ईयर 2025 व नया साल मुबारक का नारा लगाकर दे रहे थे। यह रैली आरापुर, परपा, तोकापाल क्षेत्र के लोगों के बीच मनमोहक छवि के साथ संगीतमय वातावरण में थिरकते हुए लोगों सहित चर्च मुख्यालय वापस लौटी। साल्वेशन लाईट मिनिस्ट्रीज़ चर्च मुख्यालय में नववर्ष सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता डॉ. रेव्ह सुशील कुमार संगम व पास्टर मीना संगम ने की।उन्होंने प्रेम, एकता व भाईचारे का शास्त्र आधारित उपदेश दिया। सभा मे

सामाजिक व धार्मिक लीडर्स जकर्याह गागरु नाग गाड़म, शामिल सिंह- आरापुर, जोसफ मावलीपदर, सेत करंजी, लक्ष्मण सेड़वा, बाबूलाल नाग, बामन, जलनु कुरामी- छोटे किलेपाल, बक्शू पोयाम -कावानार, राजू पोडियामी मेटापाल, अर्चना बचेली, डोले, लखमू गढ़दा, बाबूलाल -डूरकी गुड़ा, सोमनाथ पोडियामी गोरियापाल, मार्क, मसीह दास, लक्ष्मण, प्रदीप, तुलसी, याकूब सोनी एवं अरुण कुमार नंदा- डिलमिली, यीशुदास काटाकांदा, सुनील सिंह, सिस्टर आमिन कुमारी, रेमंड जेकब, पतरस और मिशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। सामूहिक भोज के साथ सभा का समापन किया गया। रैली के अंत में सभी सम्मिलित विश्वासी सदस्यों और तोकापाल एसडीएम, तहसीलदार, सरपंच, शासन प्रशासन व समस्त अधिकारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।