गुरुर – जगन्नाथ साहू | गुरुर नगरपालिका मुलभुत सुविधा देने के लिए लापरवाही बरत रहें है। गुरुर बाजार का हालात पहले ही बारिश मे दिखने लगा है। लोगो को बाजार मे खरीदी करने के लिए सोशियल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी है। पर इस गुरुर के बाजार मे संभल कर चलना जरूरी है।
गुरुर नगरपालिका के लिए दाग अच्छे है? यह कहना अब आम जनता की लफ्जों पर है..
नगरपालिका को जिस बाजार से आवक उपलब्ध होता वही पर गड्ढा होना ये आम जनता के लिए नुकसान दायक है। यह जो कीचड़ है उससे लोग दूर तो होकर जा रहें है। लेकिन इस तरह के गन्दे पानी भरे गड्ढों से मच्छर पनपते है जो स्वास्थ के लिए हानिकारक है। यदि यही लापरवाही चलता रहा तो लोगो को किसी संक्रमित बीमारियों का भी सामना करना पड़ सकता है।
इस बाजार मे लोगो के लिए अपनी निजी वाहनों को व्यवस्थित तरिके से रखने के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं है। जिससे बाजार आने वाले बाहरी व्यक्तियों को बहुत ही ज्यादा दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है।