Breaking दल्लीराजहरा टैक्सी ड्राईवर द्वारा दिल्ली जाने के नाम पर गुमराह करने के प्रयास में नगर के लोगों की जान से खिलवाड़ करना कहाँ तक उचित

0
2330

दल्लीराजहरा – वार्ड न 04 में गाड़ी मालिक इम्तियाज़ खान ने ड्राईवर लखन लाल द्वारा अंतागढ़ से कमांडेंट को दिल्ली छोड़ने गया हुआ था और कल जब ड्राईवर वापस आया तो बिना पुलिस या स्वास्थ्य विभाग को सूचित किये इधर उधर घूमता रहा और जब मोहल्ले वालों द्वारा पूछताछ की गई तो बताया कि वह तो रायपुर गया था इस बात की सुचना पुलिस को दी गई और जब तलाशी ली गई तब उसके पास से दिल्ली का परमिट टोकन मिलने के बाद उसने स्वीकार किया कि वह दिल्ली गया हुआ था | जानकारी छिपाने के आरोप में शासन को गाड़ी मालिक एवं ड्राइवर के ऊपर कार्यवाही की मांग वार्ड वासियों द्वारा की जा रही है | ड्राईवर लखन लाल कितने लोग से मिला और उसके कारण कितने लोग कोरोना के चपेट में आ सकते है और तो और यह कितना बड़ा कोरोना कम्युनिटी संचार का माध्यम बन सकता है यह तो आने वाला समय ही बता सकता है और अभी दिल्ली जैसे महानगर में कोरोना संक्रमण कि स्थिति कितनी भयानक है इस बात का अंदेशा लगा सकते है |


अभी हाल ही में नगर में ऐसा ही एक और मामला सामने आया था ऑटो पार्ट्स वाले के यहाँ वे भी दिल्ली से ही आये थे लापरवाही के काऱण या सुरक्षा के अभाव में करीब 40 लोगों का सैंपल लिया गया है और कुछ लोगों को होम क्वारंटाइन होना पड़ा है अब नगर की स्थिति क्या होगी उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा | इस प्रकार जानकारी छिपाना कितना खतरनाक हो सकता है जिसका खामियाजा वो तो भुगतेंगे ही उनके साथ पुरे नगर के लोगों को भी भुगतना पड़ सकता है |

दिल्ली जाने का वाहन परमिट –