जमीन हड़प रहे और पेड़ों को चट कर रहे हैं सरपंच – उप सरपंच

0
391
  • बस्तर की बकावंड ग्राम पंचायत में गंभीर मामला
  •  नीलगिरि के 11 पेड़ों को काटकर लकड़ी ले गए
    -अर्जुन झा-
    बकावंड ग्राम पंचायत बकावंड में पंचायत प्रतिनिधि जमकर मनमानी कर रहे हैं। जमीन हथियाने, निर्माण कार्यों में गड़बड़ी करने के साथ ही अब पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने व पेड़ों को काटकर अपने घर ले जाने से भी सरपंच और उप सरपंच नहीं चूक रहे हैं।
    ग्राम पंचायत बकावंड के सरपंच और उप सरपंच सरकारी जमीन तो जमीन वहां की लगे पेड़ को भी भ्रष्टाचार करने में बाज नहीं आ रहे बकावंड मुख्यालय से मुख्य मार्ग सीनागुड़ा जाने वाले रोड पूर्व में स्थित स्कूल भवन के किनारे लगाए गए बड़े-बड़े पेड़ों को बिना अनुमति के काट कर दादागिरी का उपसरपंच बंशीधर कश्यप, सरपंच ने 11 नीरगीरी पेड़ों की कटाई कर चुके और उसे लकड़ी को अपने-अपने घर में धुलाई भी करके बकावंड कहीं घर के अदर पहुंच गया कुछ ग्रामीणों ने तत्काल तहसीलदार और पटवारी को इसकी सूचना दे दी,और प्रशासनिक कर्मचारी इसके विपरीत क्या कार्रवाई करते हैं|

 

की लीपापोती करके अपना सेटिंग जमा कर कार्रवाई करने के लिए ग्रामीणों को बेवकूफ बनाने का काम करते हैं इसके चलते मकान मुख्यालय में ऐसे कई मामले हैं जो प्रशासनिक कर्मचारी कार्रवाई करने के लिए कतराते हैं इससे वन विभाग के अधिकारी लछिंदर बघेल से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि मामला हमारे विभाग का नहीं, राजस्व विभाग का है। संपर्क करिए राजस्व विभाग के पटवारी से चर्चा करने पर उन्होंने पंचायत से कोई परमिशन नहीं दिए हैं उप सरपंच फोन लगाकर आप तहसीलदार मैडम को पटवारी को शिकायत करते हो आपको क्या जरूरत है उपसरपंच बंशीधर कश्यप का दादागिरी कहीं दिन पहले भी स्कूल में दो पेड़ को काटकर ले गए बिना परमिशन का