बालोद जिले के गुंडरदेही थाना के अंतर्गत डेंगरापार का घटना सामने आया है जो दोस्त ने ही दोस्त को मौत का घाट उतारा बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त दारू पीकर बैठे थे तभी यशवंत ने नशे में गाली गलौज कर लड़ाई झगड़ा तथा मारपीट पर उतर आए विवाद इतना बढ़ गया है कि तीनों दोस्त ने मिलकर युवक का गला दबाकर मार डाले उसके बाद उसे रेत में दबा कर चले गए घटना 6 अप्रैल रात की है। जब तीनों दोस्तों ने 7 अप्रैल को दफन किए गए जगह पर जाकर देखा तो उसका कुछ हिस्सा दिख रहा था और वहां से बदबू भी आ रहा था तभी तीनों ने शव को दूसरी जगह झिल्ली में लपेटकर दबा दिया घटना को अंजाम देने वाला तीनों आरोपी का नाम मनीष ठाकुर उम्र 21 वर्ष ग्राम कोटगांव का निवासी, दूसरा साहिल कुमार उम्र 19 वर्ष ग्रामडेंगरापार निवासी, तीसरा ईमन कंवर उम्र 21 वर्ष निवासी डेंगरापार निवासी के रहने वाले हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पिता ने 8 अप्रैल को गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस द्वारा मामले की जात में जुट गए जांच में उनके दोस्त पर संदेह होने पर पूछताछ किया गया तभी मनीष ठाकुर ने अपराध शिकार कर मामले का खुलासा कर दिया आरोपी को धारा 103(1), 238(5) बीएनएस कायम का विवेचना मैं लिया गया शव की पंचनामा होने के बाद परिजनों को सौंप दिए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया गया कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक खेमलाल ठाकुर, आत्मा राम धनेलिया, प्रधान आरक्षक योगेश सिंह और विकास साहू आरक्षक सुमित पटेल, आर यशवंत देशमुख, आरक्षक सत्य प्रकाश यादव का योगदान रहा।