कोरमा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

0
12
  •  भारी मात्रा में विस्फोटक, वर्दी, दवाइयां व नक्सली साहित्य बरामद
  • सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया कैंप, भाग खड़े हुए नक्सली

जगदलपुर बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में आज शनिवार की सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से काफी देर तक फायरिंग होती रही। सुरक्षा बलों के आगे नक्सली टिक नहीं पाए और जंगलों में भाग निकले। मौके पर नक्सलियों द्वारा स्थापित कैंप को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया। घटना स्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, नक्सली साहित्य, वर्दी, दवाइयां आदि सामग्री बरामद की गई हैं। जंगलों में सर्चिंग की जा रही है।

यह मुठभेड़ शनिवार 16 दिसंबर को सुबह करीब 7 बजे हुई। नक्सली संगठन के गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोड़ियम, गंगालूर एलओएस कमांडर दुला कारम, गंगालूर एरिया आरपीसी कमलू पुनेम एवं 15- 20 अन्य सशस्त्र नक्सलियों के कोरमा- मुनगा के बीच स्थित जंगलों में उपस्थित रहने की सूचना सुरक्षा बलों को मिली थी। इसी आधार पर डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं कोबरा बटालियन 202, व 210 की टीम जंगल में पहुंची थी। टीम द्वारा घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की गई। सुरक्षा बलों को देख माओवादी फायरिंग करने लगे। सुरक्षा बलों द्वारा भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई। सुरक्षा बलों की ताबड़तोड़ फायरिंग के आगे नक्सली ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और जंगलों की आड़ लेकर भाग खड़े हुए। यह मुठभेड़ शनिवार सुबह लगभग 7 बजे कोरमा के जंगलों में हुई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा बनाए गए अस्थाई कैंप को ध्वस्त कर दिया। जवानों द्वारा खोजबीन करने पर कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक, दवाइयां, माओवादी वर्दी, प्रतिबंधित माओवादी संगठन की प्रचार सामग्री, माओवादी साहित्य एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की गई। क्षेत्र में सघन गश्त अभियान जारी है। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है।