संसदीय सचिव रेखचंद जैन महापौर सफीरा साहू एवं जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने शहर में 25 लाख रुपए से अधिक के कार्यों का किया भूमिपूजन

0
114

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन महापौर सफीरा साहू एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शहर के मदन मोहन मालवीय वार्ड क्रमांक 44 में 16 लाख 58 हजार एवं राजीव गांधी वार्ड क्रमांक 33 में 8 लाख 85 हजार रुपए के पुल पुलिया नाली एवं सड़क निर्माण के कार्य का भूमि-पूजन किया

इस अवसर पर मदनमोहन मालवीय वार्ड में पास्टर द्वारा आराधना की गई एवं राजीव गांधी वार्ड में विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मदन मोहन मालवीय वार्ड क्रमांक 44 में सीसी सड़क निर्माण माने घर से जमुना घर तक लागत 3.09 लाख, नाली निर्माण कार्य हिंगलाज माता मंदिर से गणेश तक 1.97 लाख,आर सी सी नाली निर्माण कार्य कमल घर के पास लागत 2.51 लाख,आर सी सी पुलिया निर्माण कार्य सोमा बाडा में लागत 2.43 लाख,कमल घर पास सीसी सड़क निर्माण 3.59 लाख ,थेस गलि में सी सी सड़क निर्माण 2.99 लाख एवं राजीव गांधी वार्ड क्रमांक 33 में साक्षी फैंसी स्टोर पास, साहू किराना,पानीग्राही बाडा के पास आर सी सी पुलिया निर्माण लागत 4.07 एवं शुक्ला घर पास ,शर्मा गली में,बबलू घर पास , वर्धमान कालोनी के पास आर सी सी पुलिया निर्माण कार्य लागत 4.78 लाख रुपए के पुल पुलिया सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है और हमारी सरकार में कोरोनावायरस संक्रमण काल के दौरान भी लगातार कार्य किया जा रहा है तथा इसी कड़ी में महारानी अस्पताल का उन्नयन,ई लायब्रेरी, खेल मैदान का निर्माण एवं प्रगति पथ का निर्माण पूर्ण हो चुका है इसके अलावा दलपत सागर के सौंदर्यीकरण का कार्य, इतवारी बाजार में मल्टी लेवल पार्किंग एवं शापिंग कांप्लेक्स का निर्माण एवं आदिवासी संग्राहालय एवं आडिटोरियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है |

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा महापौर सफीरा साहू,नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, वरिष्ठ पार्षद उदयनाथ जेम्स,विक्रम सिंह डांगी, पार्षद सुनीता सिंह, कोमल सेना, पंचराज सिंह, सुखराम नाग,सूर्या पानी, कमलेश पाठक,कौशल नागवंशी, हेमु उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा वार्ड के वरिष्ठ नागरिक थे बेचक ,एस पी मार्क, रत्नेश बेंजामिन,भी थामस,, महेंद्र प्रकाश हरी,एस ऐ मैथ्यू,राजकमल हारुन, अरविंद लाल, सुरेन्द्र जान,रेव्ह डी एस सुना ,बसंती मैडम, माधुरी मैडम, धरमचंद शर्मा,साह दादा,ननकू गुप्ता,संजय टाइटंस,नीला सुक्रिया मौजूद रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg