जगदलपुर।उधोगमंत्री कवासी लखमा ने भाजपा के आत्मचिंतन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह लोग आलीशान होटल में ऐश करने आएं हैं, इनको बस्तर के लोगों की चिंता नहीं है। विगत पंद्रह वर्षों में इन्होंने आदिवासियों का कत्लेआम किया है इसका चिंतन करना चाहिए। श्री लखमा राहुल गांधी के संभावित बस्तर प्रवास के मद्देनजर बस्तर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आए थे और एयरपोर्ट में पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कई गंभीर आरोप भी भाजपा पर लगाये। इस दौरान संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक राजमन बेंजाम, ग्रामीण अध्यक्ष बलराम मौर्य व अन्य उपस्थित थे।

