बालोद संस्कारशाला बालोद के परिसर में विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के तत्व धान में सात दिवसीय दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण चालू है जिसमें जिसका समापन 21 मई मंगलवार को होगा हिन्दू धर्म संस्कृति अपने धर्म की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है। दुर्गावाहिनी में बहनो को आत्म विश्वास जगाना , मानसिक , शारीरिक, बौद्धिक, आत्मबल बढ़ाना राष्ट्रहित में कार्य करने तैयार करना है तथा राष्ट्र धर्म व संस्कृति की सुरक्षा करना है। हमारी बहनो को शास्त्र के साथ साथ शस्त्र विद्या में भी सीखना जरूरी है शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने वाले बहनों को स्वयं की आत्मरक्षा करने के साथ अपराधियों के साथ लड़ने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही संस्कृति ,सनातन और धार्मिक शिक्षा भी दी जा रही है l इस प्रशिक्षण में विभिन्न तहसीलों से आए लगभग 300 बहने शामिल हैं l इस आयोजन में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष बलराम गुप्ता जिला उपाध्यक्ष चौलेश देशमुख निलेश श्रीवास्तव जिला मंत्री राज सोनी बोधन भट्ट दल्ली राजहरा नगर अध्यक्ष शंकर साहू मौजूद रहे l
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार विश्व हिंदू परिषद, मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग कल होगा...