- जिला कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण का धरना
जगदलपुर संसद के दोनों सदनों से 146 सांसदों को निलंबित किए जाने के विरोध में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के पदाधिकारी -कार्यकर्ताओं ने 22 दिसंबर को धरना प्रदर्शन किया।
जगदलपुर शहर के ह्रदयस्थल सिरहासार चौक पर आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि संसद के मानसून सत्र में विपक्ष केंद्र सरकार से संसद की सुरक्षा पर सवाल उठाता रहा। सरकार इस सवाल का जवाब देने से बचती रही है। उल्टे लोकसभा और राज्यसभा के करीब 146 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। चार युवा बेरोजगारी से मजबूर होकर संसद में घुस गए। देश के युवा बेरोजगारी से और जनता मंहगाई से परेशान है। संसद से 146 सांसदों का निलंबन लोकतंत्र की हत्या है।
पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि तानाशाह सरकार पूरे घटनाक्रम को दबाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है। उप राष्ट्रपति की मिमिक्री को हवा देकर सारे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। बीजेपी सत्ता के नशे में चूर होकर तानाशाही रवैया अपना रही है।सांसद के दोनों सदनों से 146 विपक्षी सांसदों का निलंबन अनुचित है। इस दौरान ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी फतेह सिंह परिहार, उमाशंकर शुक्ला, जतिन जायसवाल, महापौर सफीरा साहू, निगम अध्यक्ष कविता साहू, रामशंकर राव, पार्षद विक्रम सिंह डांगी, लता निषाद, कमलेश पाठक, सुशीला बघेल, दयाराम कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष जीशान कुरैशी, सहदेव नाग, बीरसिंह नाग, शिवराम बिसाई, जावेद खान, कौशल नागवंशी, राजेश चौधरी, हेमू उपाध्याय, संतोष यादव, महादेव नाग, सुभाष गुलाटी, राजकुमार दंडवानी, दुर्योधन कश्यप, मनोज साहनी, रविशंकर तिवारी, रंजीत बख्शी, जाहिद हुसैन, अभिषेक नायडू, असीम सुता, अल्ताफ उल्ला खान, महेश द्विवेदी, वीरेंद्र परिहार, गणेश कावड़े, पापिया गाईन, शहनाज बेगम, ज्ञानेश्वरी जाधव, हरीश साहू, योगेश पाणिग्राही, आशीष मिश्रा, अजय बिसाई, अंकित सिंह, संदीप दास, आदर्श नायक, गुलमेल सिंह सिक्खो, राकेश चौधरी, अजय उसेंडी, साइमा अशरफ, हर्षल पांडेय, सोनू कश्यप, नीलम कश्यप, विशाल खंबारी, सत्या ठाकुर, पंचराज सिंह, मनोज यादव, वीरेंद्र सेठिया, आदर्श दलाई, सादाब अहमद, अवधेश झा, वेंकट राव सहित अन्य मौजूद थे।