ग्रामीणों ने जवानो पर लगाया महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप, एसपी ने कहा, आरोप बेबुनियाद, मिलिशिया कमांडर हुआ है गिरफ्तार

0
226

बीजापुर:– शुक्रवार को गंगालूर थाना क्षेत्र के सावनार गांव के ग्रामीणों ने गस्त पर गए जवानों पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है ग्रामीणों का कहना है कि गश्त के दौरान सुबह तकरीबन 6 बजे से लेकर 10 के बीच जवानों द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई है, गस्त पर आए जवान गांव के एक युवक लखू पुनेम को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रहे थे इसी दौरान जब ग्रामीणों ने युवक की गिरफ्तारी का विरोध किया तो जवानों द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट की गई इस मारपीट में एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं घायल बताई जा रही है जिनमें से एक महिला का जवानों की पिटाई के चलते सर फट गया है सावनार के मुक़ापारा निवासी लक्खी पुनेम ने बताया कि गश्त के लिए गांव में पहुंचे जवानों द्वारा उसके 15 वर्षीय बेटे लखू पूनेम पर नक्सली होने का आरोप लगाकर उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रहे थे जिसका उनके द्वारा विरोध किया गया जिसके बाद जवानों द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट की गई मारपीट में घायल महिलाओं में लखी कुरसम,पीड हेमला, मेरी हेमला लखमी हेमला, हेमला आयती, हेमला गुटो, सुखी हेमला, लकी हेमला, लखमी कुरसम, सोमली हेमला और आयती हेमला घायल बताए जा रहे हैं जिनमें से हेमला गुटो का सर जवानों की पिटाई के चलते फट गया है ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि जब भी जवान गश्त के दौरान गांव में आते हैं तो ग्रामीणों के साथ अक्सर मारपीट की घटना को अंजाम दिया करते हैं वहीं दूसरी ओर इस मामले में बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा जवानों पर पत्थरबाजी की गई परंतु जवानों द्वारा उनके साथ किसी तरह की मारपीट नहीं की गई है जवानों पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद है साथ ही वहां से एक जन मिलिशिया कमांडर की गिरफ्तारी भी की गई है।


वहीं दूसरी ओर चेरपाल में पदस्त सीआरपीएफ 85 बटालियन के कम्पनी कमांडर अविनाश राय का कहना है कि जवानों पर ग्रामीणों ने पत्थरों से हमला किया था जिसमे कंपनी कमांडर को अंदरूनी चोट आयी है फिर भी संयम नहीं खोया और पीछे की महिलाओ द्वारा फेंके गए पत्थरों से घायल कुछ महिलाओ का जवानो द्वारा उपचार भी किया गया है।