दल्लीराजहरा झलमला से कोहका तक निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में माहला पेट्रोल पंप के के पास तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीए 8723 के ड्राइवर टाकेश साहू पिता अरुण साहू निवासी ग्राम खुरसूर बोरिया आईरन ओर माइन्स से माल लेकर आ रहा था जिसने पिकअप जो कि दुर्ग की ओर से फल लेकर राज रा की ओर आ रही थी रात्रि 11:30 बजे के आसपास माला पेट्रोल पंप के पास ट्रक ड्राइवर ने पिकअप को अपनी चपेट में ले लिया पिकअप ड्राइवर नरेश नागवंशी उर्फ शिवा नागवंशी निवासी ग्राम धोबीदंड की मृत्यु मौके पर ही हो गई सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर टाकेश साहू अत्यधिक नशे में था उक्त निर्माणाधीन सड़क में रात्रि कालीन समय में बड़े वाहनों की आवाजाही से धूल का गुबार ऐसा उठता है कि 10 मीटर तक कुछ भी दिखाई नहीं देता ऐसे में आम नागरिकों एवं छोटे वाहन चालकों का उस रोड से गुजर ना हो मुश्किल हो गया है निर्माण एजेंसी द्वारा नहीं सड़कों में सूचना बोर्ड लगाया गया है और ना ही नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाता है भविष्य में भी इस तरह की बड़ी दुर्घटनाएं घटने की आशंका है देखना है कि प्रशासन की नींद कब खुलती है और निर्माणाधीन एजेंसी से नागरिकों की सुरक्षा का उपाय कराया जाता है
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें