Breaking युवक हुआ OLX में ठगी का शिकार, राजहरा थाने में की शिकायत

0
466

दल्लीराजहरा – OLX के बारे में आये दिन धोखाधड़ी की शिकायत के बाद भी लोग उनके चंगुल में फंस ही जाते है | ऐसा ही एक मामला राजहरा थाना क्षेत्र जाबुडवाही निवासी OLX में ठगी का शिकार हुआ है | प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक हरिचंद्र टेकाम पिता तिलक राम

This image has an empty alt attribute; its file name is image-25.png

टेकाम निवासी जाबुड़वाही जो कि वर्तमान में आईटीआई की पढाई कर रहा है उसने OLX में एक मोबाइल Realme 5 pro जिसकी कीमत 4000 रुपये थी जिस पर विक्रेता तेजपार सिंह के नाम से थी युवक ने दिए गए न पर कॉल कर सौदा तय हुआ और सामने वाले ने अपना

This image has an empty alt attribute; its file name is image-23.png

अकाउंट न दिया कि इस पर रुपये ट्रान्सफर कर दो तो मैं मोबाइल तुम्हे दे दूंगा युवक ने गूगल पे के माध्यम से रुपये ट्रान्सफर कर दिए किन्तु आरोपी द्वारा लेट फीस, आर्मी कैंटीन चार्ज के लिए बारी बारी से 3150 रू, 2160 रू, 2107रू, 3135 रू, 3135 रू कुल टोटल 13687 रू

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

उक्त खाता धारक के एकाउंट नं0 में डलवा लिया उसके पश्चात् जब युवक ने उस न पर कॉल किया तो नंबर बंद आया बहुत बार कोशिश किया लेकिन कुछ नहीं हुआ अंत में युवक को ना मोबाइल मिला ना ही उसके रुपये वापस हुए युवक को समझ में आ गया कि उसके साथ

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

धोखाधड़ी हुआ है | इसके बाद युवक ने दल्लीराजहरा थाने में जाकर OLX में ठगी का FIR दर्ज करवाया जिसके तहत पुलिस द्वारा 420 एवं 66D के तहत अपराध दर्ज किया गया |