बालोद–छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा के प्रदेश महासचिव श्री मुरारी दास के नेतृत्व में शुक्रवार 23 अक्टूबर 2020 को ओबीसी महासभा ने अपनी विभिन्न मांगों के संदर्भ में डिप्टी कलेक्टर श्री प्रधान जी को तहसील कार्यालय गुरुर में ज्ञापन सौंपा .
देश के महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल महोदय, माननीय प्रधानमंत्री जी, व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में देश की जनगणना में ओबीसी का कालम जोड़ने ,समस्त सरकारी व गैर सरकारी विभागों में ओबीसी को उनके आनुपातिक आधार पर आरक्षण निर्धारित करने,
व सरकारी विभागों के निजी करण की प्रक्रिया पर शीघ्र रोक लगाने इसके अतिरिक्त सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर मैं M.Ortho मैं अध्ययनरत छात्र हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. भागवत देवांगन जिसकी हत्या 1-10- 2020 को हुई थी. हत्या में संलिप्त सभी दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उन पर कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ित
परिवार को मुआवजा स्वरूप 5 करोड़ रुपए प्रदान करें,व परिवार के किसी एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाए जैसे विभिन्न ज्वलंत मुद्दे शामिल थे.ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महासचिव ओबीसी महासभा श्री मुरारी दास, अधिवक्ता विनेश गजेंद्र, रिटायर्ड आर्मी चोवेंद्र
कुमार, सावल राम सिन्हा, झम्मन हिरवानी, श्रमिक नेता ओम प्रकाश साहू, रिटायर्ड प्रिंसिपल एस.आर. तेजस्वी, कलार समाज के सचिव अधिवक्ता चंद्रहास सिन्हा, पत्रकार बालचरण साहू समेत अनेक लोग गुरुर के विभिन्न स्थानों से ज्ञापन देने पहुंचे थे।