चिखलाकसा में शिक्षक के साथ मारपीट व जानलेवा हमले की कोशिश

0
868

चिखलाकसा – चिखलाकसा में एक शिक्षक के साथ मारपीट व जानलेवा हमले की कोशिश में वे बाल बाल बचे | प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक अशोक कुमार सिन्हा पिता लखन लाल सिन्हा उम्र 50 वर्ष निवासी चिखलाकसा वार्ड क्र0 10 इंदिरा कालोनी जो कि शासकीय

This image has an empty alt attribute; its file name is image-25.png

विद्यालय में व्याख्याता है जो कि अपना नया घर सुशील झा के बाजु में बनवा रहे है जहाँ काम चल रहा है दिनांक 21.10.2020 के करीब 2.00 बजे शिक्षक को उनके यहाँ काम करने वाले मजदुर ने फ़ोन कर बताया कि आपका पडोसी सुशील झा घर में तोड़फोड़ कर रहा है तो फिर उन्हें अचम्भा लगा फिर वह और उनकी पत्नी और बच्ची के साथ बाइक में अपने नए घर की

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

ओर चले गए जहाँ जैसा फ़ोन पर सुना सच निकला | सुशील झा जैसे शिक्षक और उसके परिजनों को देखा अश्लील माँ बहन की गन्दी गालियाँ देना शुरू कर दिया और तो और जान से मार देने की धमकी देने लगा यहाँ तक कि शिक्षक की पत्नी के साथ भी बत्तमीजी करने लगा |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-23.png

सुशील झा द्वारा रेलिंग चबूतरा को नुकसान पहुँचाया गया और वे जब जाने लगे तो उसके हाथ टंगिया था जिसे फेंककर मारा वह तो अच्छा हुआ किसी को लगा नहीं लेकिन उससे बचने के चक्कर में गाड़ी में सवार वे उनकी पत्नी और बच्ची तीनों गिर गए उसके बाद भी सुशील झा द्वारा जान से मार देने की धमकी देते हुए दौड़ाने लगा | उक्त घटना को आसपास के लोगों ने भी देखा |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

घटना के उपरांत शिक्षक द्वारा पार्षद श्रीमति सुनीता, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को विक्रम घुर्वे को इस बारे में बताया तथा साथ में जाकर सुशील झा के खिलाफ FIR करवाई गई | पुलिस द्वारा उनकी शिकायत दर्ज गई तथा आरोपी सुशील झा के खिलाफ धारा 294, 427 एवं 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया |