प्रार्थी नागेन्द्र भदौदिया के द्वारा बस छूट जाने पर लिया गया था, आटो का सहारा।
प्रार्थी का रास्ते में बस नहीं मिलने पर, आरोपी आटो चालक, अपने साथी के साथ मिलकर सुनसान इलाके में की थी लूट की वारदात।
घटना को अंजाम देकर, घटना में प्रयुक्त आटो के साथ फरार थे आरोपीगण।
बालोद पुलिस के द्वारा 36 घंटे के भीतर लूट की रकम, मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त आटो सहित 02 आरोपी गिरफ्तार।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना गुरूर क्षेत्रांतर्गत ग्राम चिटौद के पास दिनांक 24.03.2021 के रात्रि करीबन 22ः00 बजे के प्रार्थी नागेन्द्र भदौरिया पिता रणबहादुर सिंह भदौरिया निवासी जगदलपुर जो रायपुर से महिन्द्रा बस से धमतरी पहुंचा था और पानी लेने हेतु नीचे उतरा था। अचानक बस छूट जाने से प्रार्थी बस स्टॉप पर खड़ा था। एक अज्ञात आटो चालक ने कहा कि वह बस का पीछा करके बस तक पहुंचा देगा। प्रार्थी आटो मंे बैठ गया और धमतरी से जगदलपुर मार्ग पर अपनी बस का पीछा करने कहा। आटो
चालक के साथ एक और व्यक्ति था। बस स्टैण्ड के आगे चौक पर पहुंचने पर बस वहां नहीं दिखी तो आटो चालक ने कहा कि आगे बस मिल सकती है। फिर आटो चालक और उसका साथी, प्रार्थी को ग्राम चिटौद थाना गुरूऱ के पास मेन रोड (राष्ट्रीय राजमार्ग 30) से अंदर सुनसान ईलाके की ओर ले गये। वहां प्रार्थी के साथ मारपीट कर नगदी रकम करीबन 15,000/-रूपये और सैमसंग मोबाईल हैण्ड सेट कीमती 15,000/- रूपये लूट कर दोनों वहां से फरार हो गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गुरूर में अपराध क्रमांक 109/2021, धारा-394 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले को गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्षन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर पोर्ते एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री दिनेष कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलजीत पाटले, उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रषांत पैकरा थाना प्रभारी गुरूर श्री अरूण नेताम के संयुक्त नेतृत्व में थाना गुरूर एवं सायबर सेल की विषेष टीम गठित कर, टीम को सी.सी.टी.व्ही. फुटेज एवं अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम द्वारा लगातार अथक प्रयास कर सी.सी.टी.वी. फुटेज, मुखबीर एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कड़ी मेहनत कर प्रकरण के आरोपियों को चारामा शराब भट्ठी जिला कांकेर (छ.ग.) से गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के कब्जे से लूट की रकम 9,000/- रूपये एवं सैमसंग मोबाईल सेट कीमती 15,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त आटो वाहन जप्त किया गया है।
आरोपियो की गिरफ्तारी में उप पुलिस अधीक्षक श्री दिनेष कुमार सिन्हा, उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलजीत पाटले, उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रषांत पैकरा थाना प्रभारी गुरूर श्री अरूण नेताम, उपनिरीक्षक श्री खगेन्द्र पठारे, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक पुरन प्रसाद देवांगन, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक योगेश पटेल, आरक्षक राजेष पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जप्त मशरूका – आरोपियो के कब्जे से लूट की रकम 9,000/- रूपये एवं सैमसंग मोबाईल सेट कीमती 15,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त आटो वाहन जप्त