अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर भूमिपूजन को पूरे भारत मे पर्व की तरह मनाएंगे – शिवसेना ।

0
338

डौंडी / बालोद :- शिवसेना नेता बहादुर सोनी ने बताया कि 5 अगस्त को भगवान श्रीरामचन्द्र जी के जन्म स्थली अयोध्या में भगवान श्री रामचन्द्र जी के मंदिर भूमि पूजन दिवस को शिवसेना द्वारा पूरे भारत वर्ष में पर्व कि तरह मनाया जावेगा , इस दिन शिवसैनिको द्वारा पूरे भारत वर्ष में अपने घरो को भगवाध्वज, भगवा तोरण, झालर से सजाकर दीप मालाएं प्रज्वलित कि जावेगी, एवं समस्त हिन्दु समाज को यह सब करने हेतु प्रेरित किया जावेगा।

क्योंकि विधर्मीयों के कारण हमारे आराध्य को सैकड़ो वर्षो तक तिरपाल में रहना पड़ा था और हिन्दु समाज को अपने देश में ही अपने आराध्य हेतु न्यायालय पर निर्भर रहना पड़ा था जो विडम्बना है। शिवसेना का जन्म ही हिन्दुत्व के हक कि लड़ाई लड़ने के लिये हुआ है और शिवसेना के संस्थापक हिन्दु हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे इस राम मंदिर के स्वपन दृष्टा रहे है और हिन्दुओं के लिये कलंक बाबरी ढांचा को ध्वस्त करने में शिवसैनिको का ही मुख्य स्थान रहा है। बाबरी ढांचा ढहाने के बाद तमाम राजनैतिक दल और हिन्दु संगठन जब इस ढांचा ढहाने के लिये माफी मांग रहे थे तब हिन्दु हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे ने जिम्मेदरी लेते हुए कहा था कि शिव सैनिको ने बाबरी ढांचा ढहाया है। जिसका मुझे गर्व है और बाबरी ढांचा ढहाने के बाद हुये दंगे में हिन्दुओं के पक्ष में खड़े रहे। और पूरे भारत वर्ष में शिवसेना द्वारा हिन्दुओं और राष्ट्र के रक्षार्थ लड़ाई लड़ी गई, शिवसेना ने समस्त देशवासियों से आव्हान किया है कि 5 अगस्त को एैसा पर्व मनाये जो अविस्मरणीय हो।