दल्लीराजहरा/चिखली – राम भक्त श्री गुहा निषादराज जयंती निषाद समाज के द्वारा शोभायात्रा निकालकर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस भव्य समारोह में कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी जी भी शामिल हुए | इस मौके पर 32 गाँव के निषाद समाज के जनमानस के साथ साथ आस पास के ग्रामीणजनों व अन्य समाज के लोगों की भी काफी संख्या में उपस्थिति रही
। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि माननीय श्री मोहन मण्डावी जी सांसद कांकेर लोकसभा क्षेत्र थे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हेमलाल निषाद जी ने की । माननीय श्री मोहन
मण्डावी जी ने अपने उद्बोधन में निषादराज की बखान करते हुए कहा कि जैसे श्रीराम चंद्र जी को केवट ने गंगा पार लगाया उसी प्रकार आप लोगो ने भी मुझे सांसद बनाकर सेवा का मौका दिया उसके लिए आप सभी का धन्यवाद ।
उन्होंने निषादराज जी की जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम जी कृपा आप सभी पर बना रहे और आपका समाज निरंतर तरक्की करें । उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मनीष झा जी, तिलक निषाद जी प्रांतीय सचिव निषाद समाज, शशीकांत निषाद जी राष्ट्रीय सचिव मछुवारा संघ, किशोर ठाकुर जी जनपद सदस्य, अब्दुल लतीफ जी
समाजसेवी दल्लीराजहरा, अहिल्या रावटे जी सरपंच ग्रामपंचायत चिखली अन्य सामाजिक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही । समापन समारोह के मुख्यअतिथि श्री डोमेन्द्र भेड़िया जी, पूर्व विधायक डौंडीलोहारा, अध्यक्षता श्री तीरथ निषाद जी ने की । कार्यक्रम में विशेष अतिथि
के रूप में विराजमान थे माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद जी विधायक गुंडरदेही व संसदीय सचिव छ ग शासन, श्री मिथलेश नुरूटी जी जिला पंचायत उपाध्यक्ष बालोद, श्री पुनीत सेन जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडी, श्रीमती टेमिन निषाद जी जनपद सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही ।