शुद्ध पेय जल घर घर पहुंचाने की मंशा है छत्तीसगढ़ सरकार की विधायक चंदन कश्यप

0
69

भानपुरी – छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने  को अपने दौरा कार्यक्रम में दौरान विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ेआमाबाल 184.85 लाख का लागत 691 घरो के कनेक्शन दिया जायेगा एवं ग्राम पंचायत पाथरी 82.84 लागत 247 घरो में कनेक्शन दिया जायेगा से स्थापित होने वाले जल जीवन मिशन योजनांतर्गत रेट्रोफिटिंग कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। विधायक ने कहा की प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता जीवन की मूलभूत आवश्यकता है, इसलिए प्रदेश सरकार जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कर रही हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत् वर्ष 2024 तक हर घर घर में नल से पानी पंहुचाने का लक्ष्य रखा गया है। विधायक कश्यप ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना से गांव के हर घर तक शुद्ध पीने का पानी पहुंचेगा।इससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। इस मौके पर सरपंच पाथरी सोमारी कश्यप. भानपुरी ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र जैन, विधायक प्रतिनिधि सालिक बघेल जी,बुदूराम कश्यप, अरविन्द मौर्य, पीताम्बर पांडे, भानपुरी कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष लखेश्वर ठाकुर जगबन्दु सत्यकांत, कृष्णाकुमार कश्यप, दुकारू कश्यप, जईत पटेल, रघुनाथ नाग, गयान प्रकाश, शंकर नाग, बलमाली चौवान, दया दीवान, चैनसिंग बघेल, हेमकुमार, बीरबल सोसल मिडिया विधायक प्रतिनिधि विक्की कश्यप, ग्रामीणजन आदि लोग उपस्थित थे |