- गुंडाराज, रेत, सीमेंट में लूट के खिलाफ कांग्रेस करेगी 12 को धरना प्रदर्शन
जगदलपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार के संरक्षण में छत्तीसगढ़ मेंगुंडाराज कायम होने, रेत की लूट मचने और सीमेंट दर में वृद्धि कर आम जनता से लूट करने का आरोप ल
गाते हुए 12 सितंबर को प्रदेशभर में आंदोलन का ऐलान किया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने कहा है कि भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ को गुंडाराज की आग में झोंक दिया है। बहन बेटियां सुरक्षित नहीं रह गई हैं। यहां दुराचार, लूट, हत्याओं के मामले बेतहाशा बढ़ गए हैं। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बहन बेटियों की इज्जत लूटने वाले अपराधी तत्वों को भाजपा नेता खुलकर संरक्षण दे रहे हैं। श्री गैदू ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। भाजपा नेताओं के संरक्षण में रेत माफिया छत्तीसगढ़ की नदियों को छलनी कर रहे हैं। मलकीत सिंह गैदू ने कहा है कि सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र से शबरी नदी से बड़े पैमाने रेत का खनन व भंडारण कर रेत की तस्करी तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में की जा रही है। रेत के काले खेल का भंडाफोड़ करने गए बस्तर के वरिष्ठ पत्रकारों को मोदी सरकार के सहयोगी दल की तेलंगाना सरकार की पुलिस झूठे मामले में फंसाकर जेल में डाल देती है। भाजपा की सदस्यता लेने से इंकार करने पर कॉलेज स्टूडेंट्स को मारा पीटा जाता है। इसका विरोध करने पर हमारे छात्र संगठन एनएसयूआई के युवा नेताओं से मारपीट की जाती है और भाजपा सरकार की पुलिस मार खाने वालों को ही गुनहगार साबित करने पर तुल जाती है। प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने कहा कि पीड़ित छात्रों को इंसाफ दिलाने के लिए हमारे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी को पांच घंटे तक थाने पर धरना देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह अराजकता का चरम है। मलकीत सिंह गैदू ने कहा कि राज्य सरकार ने सीमेंट की प्रति बोरी दर 50 रुपए बढ़ाकर खुद का मकान बनाने की सोच रहे नागरिकों के सपनों को कुचल दिया है। गैदू ने बताया कि इन सारे मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धरना प्रदर्शन की रुपरेखा तैयार की है। श्री बैज के निर्देशानुसार 11 सितंबर को सभी जिलों के कांग्रेस अध्यक्ष अपने जिलों के वर्तमान एवं पूर्व विधायकों व वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद 12 सितंबर को सभी जिला मुख्यलयों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रभारी महामंत्री (संगठन एवं अनुशासन) मलकीत सिंह गैदू ने इस संबंध में सभी जिला अध्यक्षों को सर्कलर जारी कर दिया है।