पत्रकार कॉलोनी की जमीन का रकबा बढ़ाने पर सीएम की मुहर

0
106
  • अधिक भूमि देने पर मुख्यमंत्री ने भरी हामी, भवन मसला निपटेगा
  • जिला पत्रकार संघ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से हुई सार्थक चर्चा
  • रंग लाई जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा की पहल

जगदलपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके रायपुर स्थित निवास कार्यालय में बस्तर जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मुलाकात कर बस्तर के पत्रकारों के हित में दो महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चर्चा की। बस्तर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने बस्तर जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री से समय लेकर इन दो मांगों को पूर्ण करने के लिए पहल की। जगदलपुर के नयापारा स्थित पत्रकार भवन के विधिवत आबंटन पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने भूमि की दर कम करने का आश्वासन देते हुए कैबिनेट में जल्द प्रस्ताव लाने की बात कहकर अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने ग्राम गरावंडकला में आवासीय कॉलोनी के लिए आबंटित की जा रही भूमि का रकबा बढ़ाने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने लगभग पौने 3 एकड़ भूमि का रकबा बढ़ाने पर सहमति दी। बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेश रावल और सचिव धर्मेंद्र महापात्र ने बताया कि जगदलपुर के नयापारा में पत्रकार भवन का विधिवत आबंटन पत्रकारों के लिए राहत की खबर है। वहीं पत्रकार आवसीय कॉलोनी के लिए काफी कम जगह उपलब्ध करवाई जा रही थी, जो सदस्यों की संख्या को देखते हुए काफी कम थी। आवासीय कॉलोनी में पार्क, सामुदायिक भवन, पाकिंर्ग आदि बनाया जाना है, जिनके लिए भूमि का रकबा काफी कम था। प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि पत्रकार संघ के समस्त कार्यों को वे खुद देखेगें तथा जल्द से जल्द काम पूरा हो इस दिशा में लगातार अधिकारियों से संपर्क करते रहेगें। इस अवसर पर बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेश रावल, सचिव धमेंद्र महापात्र, कोषाध्यक्ष संतोष वर्मा, उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता, सह सचिव रितेश पांडेय, सह सचिव अशोक नायडू, वरिष्ठ सदस्य संजीव पचौरी, केशव सल्होत्रा, श्रीनिवास रथ, बादशाह खान उपस्थित थे।