दल्ली राजहरा – आज जिला योजना समिति के चुनाव में जहाँ एक ओर भाजपा काँग्रेस आमने सामने थी वही चुनाव लड़वाने को लेकर सब अपने प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाने में भी लगे थे लेकिन अपनी पूरी टीम के साथ पहुँचे नगर पालिका अध्यक्ष अपने प्रत्याशी को लेकर अड़े रहे और जब प्रत्याशी चयन को लेकर एक राय हुई तो चिट सिस्टम से प्रत्याशी का चयन हुआ
जिस पर सबकी सर्व सम्मति थी, जिसमे काँग्रेस पार्टी के पार्षद रोशन पटेल जो कि नगर पालिका अध्यक्ष शिबु नायर जी के प्रत्याशी थे उनका नाम निकला और उन्हें ही प्रत्याशी घोषित किया गया, उसमे बाद निर्वाचन प्रक्रिया आरम्भ हुई जिसमें काँग्रेस को भाजपा के लोगो का ही वोट पड़ा और महज 126 वोटो में 70 वोट काँग्रेस प्रत्याशी को मिला और रोशन पटेल ने अपने प्रतिद्वंद्वी कमलेश सोनी को हराया, और सारे लोगो मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी |
शिबु नायर ने इस जीत का श्रेय अपने हाथों न स्वीकार करते हुए इस जीत के लिए बालोद नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चन्द्रप्रभा सुधाकर,लोकेश्वरी साहू जी, सारे नगरीय निकाय के अध्यक्ष गण पार्षद गन जबको इस जीत के लिए आभार
माना और धन्यवाद दिया कहा कि ये जीत काँग्रेस पार्टी के सभी ईमानदार निष्ठापूर्वक काम कर रहे उनकी जीत है,20 वर्षो बाद आज काँग्रेस के पार्षद इस योजना समिति में निर्वाचित हुए है ये बड़ी उपलब्धि है, दल्ली राजहरा से प्रथम बार किसी पार्षद की इतनी बड़ी जीत इस योजना समिति में होना दल्ली राजहरा के लिए गौरव की बात है।