चित्रकोट में प्रचार न करूं तो भी ऐतिहासिक जीत तय : बैज

0
46
  • भूपेश बघेल रखते हैं किसी भी सीट से जीतने का माद्दा
  • पहले चरण की सभी बीस सीटों पर जीत रहे हैं हम

जगदलपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं बस्तर के सांसद दीपक बैज ने कहा है कि चित्रकोट मेरा घर है, वहां के लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं। वहां मैं प्रचार करने न जाऊं तो भी मेरी ऐतिहासिक जीत होगी। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की किसी भी सीट से चुनाव लड़ें, वे जीतकर दिखा देंगे।

स्वयं को बस्तर संभाग के चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद दीपक बैज पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।यह पूछे जाने पर कि आप चित्रकोट में उलझे रहेंगे, तो बाकी क्षेत्रों में कैसे समय दे पाएंगे, बैज ने कहा कि चित्रकोट मेरा अपना घर है, उस क्षेत्र के सभी लोग मेरे अपने हैं, मेरे पारिवारिक सदस्य हैं। मुझे वहां अपना चुनाव प्रचार करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। मैं वहां नामांकन दाखिल करने जाऊंगा। बाकी काम क्षेत्र के लोग सम्हाल लेंगे और वहां प्रचार के लिए जाए बिना ही मैं ऐतिहासिक जीत हासिल करूंगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जुड़े एक सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि भूपेश बघेल पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। वे राज्य के नब्बे में से किसी भी सीट से चुनाव लड़ेंगे तो उनकी जीत सुनिश्चित है। टिकट वितरण के सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने बहुत सोच समझ कर प्रत्याशियों का चयन किया है।. अब तक घोषित हमारे सारे उम्मीदवार जिताऊ हैं।. महिलाओं को टिकट के सवाल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज जारी सूची में कई महिलाओं को टिकट मिला है और आने वाली सूची में भी अनेक महिला उम्मीदवार होंगी। श्री बैज ने कहा प्रथम चरण में जिन बीस विधानसभा क्षेत्रों मतदान होना है, उन बीसों सीटों पर कांग्रेस जीत रही है और इस बार कांग्रेस 75 से भी अधिक सीटें जीतकर पुनः सरकार बनाएगी।