नारायणपुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जिला नारायणपुर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अंचल के जरूरतमंद लोगों की मदद तथा हरसंभव सहायता भी करते रहे इसी क्रम में समर बहादुर सिंह सेनानी 29 वी वाहिनी के मार्गदर्शन में नीरज सिंह उप सेनानी, एवं आशीष श्योराण सहायक सेनानी, समावाय 29वी वाहिनी द्वारा नारायणपुर जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र झारा घाटी थाना में दिनांक 05/02/2023 को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इसी कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को रेडियो सेट, साड़ी, कंबल, टी-शर्ट, एवं स्कूली बच्चों को कॉपी, पेन, वितरण किया गया। जिसमें छीनारी बैलापाड, आदपाल, एवं बागझर के लगभग 200 ग्रामीणों को एवं छात्राओं को लाभान्वित किया गया। इस कार्यक्रम में नीरज सिंह उप सेनानी द्वारा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया गया किभा0ति0सी पुलिस इस क्षेत्र में आप सब की सेवा व सुरक्षा के लिए तैनात हैं किसी भी ग्रामीण व युवाओं को कोई समस्या होती है तो हमसे मिल सकते हैं बल हम हमेशा आप लोग की सेवा के लिए तत्पर है ग्रामीणों को वाहन द्वारा छात्राओं एवं युवाओं के लिए चलाए जा रहे हैं भर्ती परीक्षा में निशुल्क कोचिंग के बारे में बताते हुए अभिभावकों अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। इसी कार्यक्रम के दौरान आशीष श्योराण सहायक सेनानी, सखाराम मंडावी थाना प्रभारी (झारा घाटी ), अनिल तोमर निरीक्षक, एवं सरपंचों, तथा ग्रामीणों ने भा0ति0सी पुलिस बल के द्वारा किए गए कार्यक्रम की सराहना की तथा आभार व्यक्त किया।