अवैध रूप से जुआ सट्टा खेलते आरोपी पर राजहरा पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही

0
1335
  • अवैध रूप से जुआ खेलते 05 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार • धारा 13 जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
  • आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 1570 रूपये एवं 52 पत्ती ताश को किया गया जप्त

विवरण पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर जिला बालोद व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री बोनीफास एक्का के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ, सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में दिनांक 22.10.2022 को मुखबीर सूचना के आधार पर थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा वार्ड क0 19 दल्लीराजहरा केजउ राम के फुटहा मकान में 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे आरोपियों 01. धनेन्द्र सिंग पिता सतेन्द्र सिंह उम्र 25 वर्ष, 02 अमित बाम्बेश्वर पिता चन्द्र सिंह बाम्बेश्वर उम्र 35 वर्ष, 03. जनक लाल यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 37 वर्ष, 04 सतीश कुमार लालवानी पिता जयराम उम्र 33 वर्ष, 05 पन्नालाल साहू पिता स्व. अनुज राम साहू 40 वर्ष साकिनान वार्ड क0 19 राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद छ०ग० के कब्जे से नगदी रकम 1570 रूपये एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक वीणा यादव, सउनि सूरज साहू, आरक्षक गिरधर साहू, संजय चेकल, सुरेन्द्र देशमुख, भुनेश्वर यादव, संदीप यादव, ठनेश टेमार्य, धर्मेन्द्र सेन की सराहनीय भूमिका रही ।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home