- जिला अस्पताल की लचर व्यवस्था का किया विरोध
जगदलपुर एक वह भी दौर था जब बस्तर संभाग के सुकमा जिला चिकित्सालय की गिनती नंबर वन हॉस्पिटल के रूप में होती थी। यहां लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मिलती थी, लेकिन आज यह जिला चिकित्सालय महज रेफरल सेंटर बनकर रह गया है।सुकमा जिला अस्पताल में बढ़ती अव्यवस्था अस्पताल प्रबंधन के गैर जिम्मेदाराना रवैये, अस्पताल में दवाइयों की कमी एवं प्राथमिक उपचार के लिए संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी ब्लड बैंक से लेकर सोनोग्राफी तक की लचर व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय के नेतृत्व में आज नगर एवं ग्राम क्षेत्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शराब की बोतलें लेकर विरोध प्रदर्शन कियाl
दवाइयों के बढ़ते दाम के विरोध में शराब कि बोतलें लेकर कांग्रेसी सड़क पर उतरे थे। कांग्रेस नेता दुर्गेश राय का कहना है कि सस्ती दारू महंगी दवाई भाजपा सरकार ने जिला हॉस्पिटल की बदतर स्थिति कर दी है।प्रदेश के बजट सत्र में शराब के दाम घटाने का विरोध कांग्रेस सदस्यों ने किया था।
और इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता की मौजूदगी में जिम्मेदार अधिकारी को प्रदेश के छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री के नाम स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार के लिए ज्ञापन सौंपा गया।