
दल्लीराजहरा – दल्ली में 9 के साथ डौंडी ब्लाक में आज 11 कोरोना पॉजिटिव मिले जिसमे कुसवाढ में 1 और लिमहूडीह में 2 | दल्लीराजहरा में वार्ड क्र 1, 2 और 4 से आज शाम 6 पॉजिटिव एवं आज सुबह 3 कोरोना पॉजिटिव मिले | इस प्रकार दल्लीराजहरा से कूल 9 कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है | सभी कोरोना पॉजिटिव की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है एवं सभी जिले के covid अस्पताल ले जाया जा रहा है |
